CWG 2022: 49 रन पर गिर गए थे ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट, फिर कैसे जीती हुई बाजी हार गई टीम इंडिया, जानिए

CWG 2022: इन दिनों कामनवेल्थ गेम्स (Commonwealth games 2022) खेले जा रहे हैं। इस बार के गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम भी कामनवेल्थ गेम्स में शिरकत कर रही है। उसे अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी लेकिन अंत में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। मुकाबले के दौरान एक समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन उसने 1 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम मजबूत पकड़ बनाए रखने के बावजूद भी क्यों हार गई। इसके बारे में समझते हैं आगे…

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर एक नजर

भारतीय क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने पहले मुकाबले में 154 रन का स्कोर बनाया। भारत के लिए इस मुकाबले में शेफाली वर्मा (Shefali Verma) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार शुरुआत की। स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों पर 24 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 5 चौके भी लगाए।

दूसरी तरफ से खाली वर्मा ने 33 गेंदों पर 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके भी शामिल हैं। जबकि हरमनप्रीत कौर ने भी 34 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में अपना योगदान दिया। हरमनप्रीत कौर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में जेस जोनासन (Jes jonasan) ने 4 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट हासिल।

शानदार गेंदबाजी भी की लेकिन देखना पड़ा हार का मुंह

india women cwg2भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 154 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए शानदार गेंदबाजी भी की लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके द्वारा फेंके गए 4 ओवर में 16 गेंदे डॉट थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने 5 विकेट 49 रनों पर गंवा चुकी थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में एशले गार्डनर ने मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से नौ चौके निकले। दूसरे छोर पर उनका साथ दिया ग्रेस हैरिश ने जिन्होंने 20 गेंदों पर 35 रन बनाए। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 49 रनों पर 5 विकेट गिरा देने के बावजूद भी भारतीय टीम पर इन दोनों खिलाड़ियों की 34 गेंदों पर की गई 51 रनों की साझेदारी भारी पड़ गई।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दम दिखाते हुए आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 110 रनों के स्कोर पर 7 विकेट चटका दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी आस्ट्रेलिया की टीम में जीतने में सफल रही। एशले गार्डनर और एलाना किंग के बीच हुई मैच जिताऊ साझेदारी ने भारतीय टीम को हार में मुंह में धकेल दिया।