CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम कामनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज यानी कि शनिवार,6 अगस्त 2022 को इंग्लैंड के सामने होगी। जबकि टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी।
मैच के समय में किया गया है बदलाव (CWG 2022)
एक तरफ जहां इंग्लैंड टीम ग्रुप बी में टॉप पर कायम है तो भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए में नंबर दो पर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मुकाबले के समय को लेकर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है।
जानकारी यह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले के टाइम में परिवर्तन किया गया है।
फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया (CWG 2022)
पिछले वर्ष टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने गई थी जहां पर उसने मेजबान इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी। दूसरी तरफ अब CWG 2022 में भारतीय टीम एक बार फिर इंग्लैंड के सामने होगी। जहां पर मेहमान टीम मेजबानों को मात देकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
ऐसा पहली बार संभव हुआ है जब महिला क्रिकेट को कामनवेल्थ गेम्स में जगह मिली है। सेमी फाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेगी जबकि हारने वाली दोनों टीमें रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में कांस्य पदक के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।
इसलिए आयोजकों ने लिया है समय में परिवर्तन करने का निर्णय (CWG 2022)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच अंतिम चार का मैच आज यानी कि 6 अगस्त को रात 10:30 से खेला जाना था मगर अब इस के समय में परिवर्तन किया गया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के समय में भी बदलाव देखने को मिला है।
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 डे नाइट मैच खेला है और वह भी बारबाडोस के खिलाफ। लेकिन भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने इंडियन फैंस के लिए समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियां (CWG 2022)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला किस दिन खेला जाएगा?
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 6 अगस्त, दिन शनिवार को खेला जाएगा।
इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच अंतिम- चार का मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
इंडिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच दोपहर 3.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी।
कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देखें?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv App और वेबसाइट पर देख सकते हैं।