WPL Auction: टी20 में बना चुकी 2276 रन, 2 शतक भी ठोके, फिर भी नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर के खास दोस्त को रह गई अनसोल्ड

WPL Auction: भारत में क्रिकेट की देखरेख वाली संस्था बीसीसीआई (BCCI) महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरुआत करने जा रही है। आईपीएल के पहले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। देश और दुनिया की तमाम खिलाड़ियों को मुंह मांगी रकम मिली है। तो कई ऐसी भी खिलाड़ी रही हैं जिन्हें किसी भी ने भाव नहीं दिया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं। इन पांचों में से हर एक फ्रेंचाइजी ने बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी खरीदने की कोशिश की है। स्मृति मंधाना विमेंस आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी बन चुकी है। कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गई हैं।

डैनी वायट रहीं अनसोल्ड

पहले सत्र की नीलामी में 5 टीमों ने हिस्सा लिया। ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल रहे लेकिन टीमों ने उनकी तरफ रुख नहीं किया। आईपीएल के पहले सीजन में ना बिकने वाली खिलाड़ियों में डैनी वायट का भी नाम है। ऑक्शन के दौरान उनका नाम आने पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं ली और वह अनसोल्ड रही।

ऐसा है अंतरराष्ट्रीय कैरियर

डैनी वायट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 102 वनडे और 139 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। फिर भी उन्हें महिला आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है।

उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 2 शतक और 5 अर्धशतक भी वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं। उन्होंने वनडे 1776 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी20 में 2276 रन उनके खाते में हैं।  t20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से दो शतक और 10 अर्धशतक आए हैं।

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से अच्छे हैं रिश्ते

आपको बताते चलें कि महिला आईपीएल के पहले सीजन में ना बिकने वाले खिलाड़ी डैनी वाइट भारत के युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर की अच्छी दोस्त हैं। इंग्लैंड में दोनों एक साथ देखे जा चुके। अर्जुन तेंदुलकर और डैनी वायट एक साथ क्रिकेट का अभ्यास भी कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर रिएक्शन देते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें :WPL Auction: हार्दिक पांड्या की तरह बल्ले और गेंद से बरपाती कहर, T20 में ठोक चुकी 41 छक्के, फिर भी नहीं मिला खरीदार