IND vs SL: सीरीज गंवाने के बाद फूटा श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट की हार झेलने के बाद मेहमान टीम 2-0 से सीरीज में पिछड़ चुकी है। दूसरी तरफ मेजबान टीम सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करने वाले श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का निर्णय पूरी तरह गलत साबित हुआ और उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 215 रन बनाकर आल आउट हो गई।

भारत में लक्ष्य का पीछा करती हुई अपनी 6 विकेट गंवाकर 43.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। भारत से दूसरा वनडे हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान की ऐसी है प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के हाथों चार विकेट से ईडेन गार्डेंस का मुकाबला गंवाने के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाकाअपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार की वजह का खुलासा करते हुए कहा,

“बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं हैं। हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की और फिर कुछ विकेट गंवाए। हमने चर्चा की कि यह बहुत सपाट पिच था। 300+ का स्कोर सेट होना था, लेकिन कुलदीप ने मध्य चरण में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।

बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत नहीं मिलना एक बड़ी चिंता है। हमारे पास मौका था क्योंकि गेंद मूव कर रही थी। मैंने तेज गेंदबाजों से अपने बेसिक्स पर टिके रहने और गेंद को मूव करने को कहा।”

ये भी पढ़ें :IND vs SL: रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी भारत के जीत की नींव, लो स्कोरिंग मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से दी मात

कप्तान ने बल्ले से किया निराश

मेजबान टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले दासुन शनाका ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में 4 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 2 रन ही।

मेहमान टीम के कप्तान को कुलदीप यादव ने पवेलियन की राह दिखाई। दासून शनाका ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा था। लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने बल्ले से टीम को निराश किया है।

गौरतलब है कि वनडे सीरीज गंवाने से पहले श्रीलंका की टीम को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 2-1 से T20 सीरीज में हराया। और अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में 2-0 की अप्रत्याशित बढ़त बना चुकी। रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ अब तक घरेलू सरजमीं पर 10 वनडे सीरीज जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें :अर्जुन तेंदुलकर की टीम को मिली करारी हार, 31 साल के धुरंधर खिलाड़ी ने पहले ठोके 78 रन फिर चटकाए 6 विकेट