T20 फॉर्मेट में श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका एक बेहतरीन बल्लेबाज है। वही 23 दिसंबर को हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में दासुन शनाका को कोई खरीदार नहीं मिला था।
यानी वह इस बार आईपीएल 2010 के लिए अनसोल्ड ही रह गए। हालांकि उनका टी 20 में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाफ कप्तान शनाका का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
पिछले 5 मैचों में उन्होंने 205 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका बनाम टीम इंडिया के दूसरे मुकाबले में दासुन शनाका ने 20 गेंदों पर फिफ्टी लगाते हुए इतिहास दिया। पुणे में गुरुवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान ने श्रीलंका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का कारनामा कर दिया।
250 के स्ट्राइक रेट से भारत के खिलाफ ठोका रन
श्रीलंका की टीम टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला खेल रहे। जिसमें दासून शनाका ने 22 गेंदों में छह छक्के और दो चौके लगाते हुए 56 रन बना डाले इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
बता दें की दासुन शनाका भारत के खिलाफ T20 फॉर्मेट में 50 से ज्यादा रन 250 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन टीम के बल्लेबाज ने ठोकी सेंचुरी, सचिन बेबी ने उड़ाए 2 छक्के, अर्जुन तेंदुलकर की टीम को मिली शानदार जीत
भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
वहीं टीम इंडिया के खिलाफ दासून सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज के जानसन चार्ल्स ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है।
वहीं कैमरुन ग्रीन इस मामले पर टॉप पर हैं। पिछले साल के ग्रीन ने भारत के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। वही जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा और लिटन दास भारत के खिलाफ 21-21 गेंदों पर शतक लगा चुके हैं।
भारत के खिलाफ पिछले 5 टी20 मैचों में रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में दासुन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 205 के स्ट्राइक रेट से कुल 255 रन जड़ दिए।
इसी बीच उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले तो वही एक बार 30 से ज्यादा तो दो बार 40 से ज्यादा रन बनाए हैं।
वही दासुन शनाका की T20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 84 मैच खेलते हुए 1305 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121 का रहा वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने ने 39 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs SL: आज होगा भारत- श्रीलंका के बीच निर्णायक T20 मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग