IND vs SA 2nd T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बर्सपारा में खेले गए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 16 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में डेविड मिलर ने शानदार शतक लगाया हालांकि उनके शतक पर पानी फिर गया। भारत के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद डेविड मिलर ने कई अहम बातों का खुलासा किया।
WHAT A TREMENDOUS INNINGS FROM KILLER MILLER🥵🔥💯
106*from 47 balls🔥
hard luck champ✨❤️#davidmiller #INDvsSAT20I pic.twitter.com/DGT6kmhJ95— quarantine_memer_ (@Idk06167034) October 2, 2022
मुकाबले के बाद डिकॉक ने क्यों मांगी माफी? सुनिए मिलर का जवाब
साउथ अफ्रीकी स्टार डेविड मिलर ने इस शानदार पारी के बाद बताया कि मैच से लौटते वक्त क्विंटन डी कॉक ने उनसे माफ़ी मांगी और उनकी पारी की तारीफ की। डेविड मिलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा
“क्विंटन शुरुआत में थोड़ा संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी जारी रखी और हमें मुक़ाबले में बनाए रखा। वह चौके और छक्के मारने में सक्षम बल्लेबाज है, लेकिन हम सिर्फ 16 रन से चूक गए। अंत में उन्होंने(क्विंटन डी कॉक) मुझसे कहा, ‘आप बहुत अच्छा खेले लेकिन मैं माफी मांगता हूं।'”
अपनी बात को जारी रखते हुए डेविड मिलर ने कहा , “क्रिकेट के लिहाज़ से विकेट बहुत अच्छा था। उन्होंने(टीम इंडिया) आते ही अटैक करना शुरू कर दिया। हमें भी अटैक करना था इसलिए हम और भी फ्री हो गए. लेकिन मैं फिर यही कहूंगा कि ये एक अच्छा विकेट था। मैदान पर बहुत ज्यादा ड्यू भी था।”
ये भी पढ़ें IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा था 238 रनों का लक्ष्य
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 237 रन लगाए थे ऐसे में दक्षिण अफ़्रीका की टीम को जीत के लिए 238 रनों की दरकार थी।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 221 रन ही जुटा पाई। ऐसे में मेहमान टीम को भारत के हाथों 16 रनों की शिकस्त खानी पड़ी। भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए। जबकि विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
.@klrahul bags the Player of the Match award as #TeamIndia seal a win in the second #INDvSA T20I. 👍 👍
Scorecard 👉 https://t.co/58z7VHliro pic.twitter.com/HM9gTI7tzo
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में ही अपने दो विकेट खो दिए थे। मगर क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया,
लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर 106 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कोई चर्बी को अपनी नाबाद 69 रनों की पारी के दौरान 48 गेंदों पर 4 छक्के और तीन चौके लगाए।
ये भी पढ़ें- वीडियो: लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, खिलाड़ियों की हालत खराब, मची अफरातफरी