डेविड वॉर्नर ने बल्ले से मचाया तूफान, 1043 दिन बाद शतक ठोक तोड़ डाला क्रिस गेल का बड़ा रिकाॅर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में कंगारुओं ने 221 रनों से बड़ी जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में डेविड वॉर्नर (David Warner) और ट्रेविस हेड (Trevis Head) ने शानदार योगदान दिया।

इन दोनों कंगारू खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन शतक लगाए। ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों पर 152 रनों की बड़ी पारी खेली जबकि डेविड वार्नर ने 102 गेंदों पर 106 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 269 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। वनडे क्रिकेट में ये 9वी सबसे बड़ी साझेदारी है।

डेविड वॉर्नर ने इससे पहले ट्रेविस हेड के साथ मिलकर साल 2017 में पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे मुकाबले में 284 रनों की साझेदारी का कीर्तिमान स्थापित किया था। लेकिन अब इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रनों की साझेदारी करके फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया है।

आपको बताते चलें कि डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच वनडे इंटरनेशनल में अब तक दो बार से अधिक ढाई सौ से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। इंग्लैंड से पहले इन दोनों ने साल 2017 में एडिलेड में खेले गए वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 284 रनों की शानदार साझेदारी की थी।

डेविड वॉर्नर के बल्ले से देखने को मिला कितने दिनों बाद शतक

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 1043 दिनों बाद वनडे फॉर्मेट की क्रिकेट में शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) अभी कुछ दिनों पहले ही 1021 दिन के बाद शतक लगाने में कामयाब हुए थे। विराट कोहली के बाद अब डेविड वॉर्नर ने भी अपने शतकों के इंतजार को खत्म किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 106 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का 19वां शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे अधिक शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में कुल 29 शतक लगाए हैं।

सलामी बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल को पछाड़ा

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे अधिक शतक भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लगाये हैं। सचिन तेंदुलकर ने कुल 45 शतक सलामी बल्लेबाजी करते हुए लगाए हैं। जबकि डेविड वॉर्नर ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 शतक लगाए हैं।

इस मामले में क्रिस गेल तीसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुल 42 शतक लगाए हैं। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनत जयसूर्या ने ओपनर के तौर पर कुल 41 शतक लगाए हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कुल 40 शतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें- IPL के पहले यूपी के बल्लेबाज ने मचाया तूफान, विजय हजारे ट्राॅफी में 182 के स्ट्राइक से जड़े 73 रन