डेविड वॉर्नर ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अपने 100वें टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी हैं। आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 254 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए। इसी के साथ डेविड वॉर्नर ने टेस्ट में अपने तीन साल के शतक के सूखे को खत्म किया।
डेविड वॉर्नर ने आज अपने नाम दर्ज किए 10 रिकॉर्ड
1. डेविड वॉर्नर शतक लगाते ही अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 10 वें खिलाड़ी बने।
2. डेविड वॉर्नर ने आज अपना तीसरा टेस्ट 200 प्लस स्कोर दर्ज किया।
ये भी पढ़ें- कब, कहां और किस चैनल पर देखें भारत- श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण, यहां देखें पूरी डिटेल
3. अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाते ही ऐसा करने वाले वॉर्नर दूसरे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए है। उससे पहले ऐसा करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं।
4. बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ये स्टार खिलाड़ी विश्व पहले बल्लेबाज बन गया है।
5. वॉर्नर आज 100वें टेस्ट में शतक लगाते ही। 100वें वन डे और टेस्ट में शतक जड़ने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन गए है। आज से पहले ऐसा करने वाले खिलाड़ी गार्डन ग्रीनिज रहें हैं।
6. अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर डेविड वॉर्नर ऐसा करने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है। आज से पहले ऐसा कारनामा केवल जो रूट ने किया है। जो ने अपने 100वें टेस्ट में भारत के विरुद्ध 218 रन की पारी खेली।
7. आज वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। बतौर ओपनर ये डेविड वार्नर का 45 वा शतक था। सचिन के नाम भी बतौर ओपनर 45 शतक हैं।
8. वॉर्नर बतौर ओपनर टेस्ट में 25 वा शतक लगाकर। सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाली लिस्ट में पांचवे नंबर के खिलाड़ी बन गए है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुनील गावस्कर है। जिनके नाम बतौर ओपनर 34 टेस्ट शतक है।
9. डेविड के नाम एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय शतक (45) है। आज उन्होंने जो रूट (44) को पीछे छोड़ा। उनसे आगे केवल भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली हैं। जिनके नाम 72 अंतराष्ट्रीय शतक है।
10. डेविड वार्नर टेस्ट में 8000 रन पूरे करने वाले 8वें ऑस्टेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- जानिए कब होगी रोहित, बुमराह और जडेजा की भारतीय टीम में वापसी, फैंस कर रहे बेसब्री से इतंजार