डेविड वॉर्नर ने दोहरा शतक ठोक बल्ले से मचाया कहर, फिर बिना आउट हुए इस वजह से जाना पड़ा मैदान के बाहर

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट ने शानदार वापसी की है। डेविड वॉर्नर काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म से बाहर थे। अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलते है। डेविड वॉर्नर ने केवल 254 गेंदों पर अपना दोहरा शतक ठोका।

अपने 100वें टेस्ट में डेविड ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

इस मैच में शतक लगाते ही डेविड वॉर्नर एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए है। उनके नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 45 शतक है। आज उन्होंने जो रूट (44) को पीछे छोड़ा। उनसे आगे केवल विराट कोहली (72) हैं।

ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी पर आकाश अंबानी ने लगाया 17.50 करोड़ का दांव, अब गेंद से मचा रहा कहर, चटका दिए 5 विकेट

इतना ही नहीं आज डेविड वार्नर के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ा। जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह 8वें ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन गए हैं। पर इन सबके बीच जिस इंसीडेंट ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वो था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोहरा शतक लगाने के बाद डेविड वॉर्नर का सेलिब्रेशन।

सेलिब्रेशन के दौरान चोटिल हुए डेविड वॉर्नर, होना पड़ा रिटायर हर्ट

ये सेलिब्रेशन डेविड वार्नर पर इतना भारी पड़ा कि उन्हें रिटायर हर्ट हो कर बाहर जाना पड़ा। लूंगी निगिडी के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाते ही अपना दोहरा शतक पूरा किया।

इसके बाद उन्होंने पहले ग्राउंड में बैठ के अपने दोनो हाथ ऊपर उठा के सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्हें क्रैंप आ गया। इसके बाद भी उन्होंने सेलिब्रेट करना बंद नहीं किया और उछलते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। जिसके चलते उनका क्रैंप बद से बदतर हो गया। जिसके चलते उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा और बिना आउट हुए मैदान से बाहर जाना पड़ा।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बहुत मजबूत स्थिति में हैं। ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से 169 रन आगे है। साथ ही उसके 7 विकेट अभी शेष है। अगर ऑस्ट्रेलिया ये टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और पक्की हो जायेंगी।

ये भी पढ़ें- 17 महीने से टीम इंडिया से दूर, सहवाग की तरह खड़े खड़े लगाता चौके छक्के, अब श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता है मौका