DC vs KKR: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकेट से जीता। आज के मैच के स्टार रहें डेविड वार्नर, रोवम पॉवेल और कुलदीप यादव।
DC vs KKR के बीच मैच में कुल 14 रिकॉर्ड बने, आइए डालते है इन रिकार्ड्स का एक नज़र
1. ऋषभ पंत ने आज अपना 150वां टी20 मैच खेला।
2. अक्षर पटेल अब आईपीएल में 100 विकेट लेने से केवल एक विकेट दूर हैं। 1 विकेट लेते ही वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा के बाद दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज बन जायेंगे।
3. नीतीश राना ने आज आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। आज उन्होंने अर्धशतक लगाया।
Nitish Rana has completed 2000 Runs and 100 Sixes in his IPL career.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 28, 2022
4. श्रेयस अय्यर ने आज अपने 50वे मैच में कप्तानी की, आईपीएल में इतने मैचों में कप्तानी करने वाले वह दसवें कप्तान बन गए है। साथ ही वह ऐसे पहले कप्तान बन गए है जिन्होंने बिना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करे 50 आईपीएल मैच में कप्तानी की।
5. सुनील नरेन ने आज अपना 400 वा टी20 मैच खेला। ऐसा करने वाले वह विश्व के सातवें खिलाड़ी बन गए है। उनके अलावा केरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, रवि बोपारा, क्रिस गेल, आंद्रे रसल और शोएब मलिक ने ये उपलब्धि हासिल की है।
6. सुनील नरेन ने आज आईपीएल में अपना 150वा विकेट लिया।
Sunil Narine completed 150 wickets in his IPL career – One of the greatest in the history of IPL.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 28, 2022
7. नीतीश राना ने आज आईपीएल ने अपना 100वां छक्का लगाया।
8. वेंकटेश अय्यर ने आज आईपीएल में अपने 500 रन पूरे किए।
9. डेविड वार्नर ने आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने 1000 रन पूरे किए।
10. डेविड वार्नर आईपीएल इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने दो अलग अलग फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाए है।
David Warner becomes first Ever batsman in the history IPL – to have scored 1000+ runs against two IPL teams.
•1005 vs PBKS.
•1000* vs KKR.— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 28, 2022
11. अक्षर पटेल ने आज टी20 क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए।
12. आज हर्षित राना ने आईपीएल में अपना मेडन विकेट लिया।
13. आज के मैच में तीन बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए।
14. कोलकाता नाइट राइडर्स आज लगातार अपना पांचवा मैच हारा।