‘ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया’, 4 रन पर आउट होते ही फैंस के निशाने पर आए डेविड वाॅर्नर

LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाई।

महज 4 रन बनाकर आउट हुए David Warner

LSG vs DC के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहली बार इस आईपीएल सीजन में डेविड वॉर्नर (David warner) खेलते हुए नजर आए। इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। दरअसल शुरूआती दो मुकाबलों में वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन हासिल समय वे भारत पहुंचे और आज उन्हें पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने को मिला, हालांकि पहले ही मैच में उन्होंने अपने फ्लॉप शो से फैंस को निराश कर दिया है।

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलते हुए David Warner 12 गेंद का सामना करते हुए महज 4 रन ही बनाए। उनकी यह पारी फैंस को कुछ खास रास नजर नहीं आयी। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन पर मीम्स की बाढ़ कर दी है और उनपर निशाना साझा जा रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वे ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ रहे, जिन्होंने 34 गेंद पर 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर 39 रन और सरफराज खान 28 गेंद पर 36 रन बनाए। फिलहाल लखनऊ सुपरजायंट्स बल्लेबाजी कर रहे हैं और बिना किसी नुकसान पर 50 रन से ज्यादा बना चुकी है।

4 रन पर आउट होते ही फैंस के निशाने पर आए डेविड वाॅर्नर, आयी मजेदार प्रतिक्रिया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रॉवमैन पावेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, एनरिक नॉर्किया

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाइ, रवि बिश्नोई, आवेश खान