IND vs AUS: सिर पर लगी मोहम्मद सिराज की खतरनाक बाउसंर, अब दूसरे टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, इस प्लेयर की एंट्री

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में डेविड वॉर्नर (David Warner) के सिर में चोट लग गई है। जिसके कारण उन्हें बाहर किया गया है।

दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर के सिर में मोहम्मद सिराज की बाउंसर गेंद उनके शरीर पर लग गई थी। सबसे पहले बाउंसर से उनके हाथ में चोट लगी और फिर दूसरी गेंद उनके सिर में जाकर टकरा गई थी। चोट के चलते वह पहले दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए।

इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया गया शामिल

मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल होकर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं उनकी जगह पर कंकशन खिलाड़ी को शामिल किया गया है। मैट रेनेसा वानर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। भारत के खिलाफ पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।

पारी के 16 ओवर में मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटकीपर भरत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया था। पहले टेस्ट मुकाबले में भी डेविड वॉर्नर का फ्लॉप शो देखने को मिला था जहां पर उन्होंने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन ही बनाए थे।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : “यहां की पिच नागपुर से ज्यादा अलग नहीं..”, 4 विकेट झटकने के बाद मोहम्मद शमी का आया बड़ा बयान

मेहमान टीम 263 रनों पर हो गई थी ढेर

एक तरफ जहां पहले टेस्ट मुकाबले में आस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी दोनों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप रही थी तो अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 263 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा उस्मान ख्वाजा ने 81 रन बनाए जबकि पीटर हैंडस्कॉन्ब ने 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों को कोई भी कड़ी चुनौती नहीं पेश कर पाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 263 रन ही बना पाई थी। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद शमी के खाते में गए थे, जबकि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को तीन-तीन विकेट मिले थे। पहले दिन भारतीय टीम ने 9 ओवर बल्लेबाजी करते हुए बगैर विकेट गवाएं स्कोरबोर्ड पर 21 रन लगा लिए थे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 लगा पाई। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए। पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन और रवींद्र जडेजा कभी इस मुकाबले में जलवा देखने को मिला। दोनों को कुल तीन-तीन विकेट मिले। जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 ओवर में 30 रन लूट आए और उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, 263 रन ऑलआउट ऑस्‍ट्रेलियाई पारी, मोहम्मद शमी चमके