मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 11 अप्रैल को खेले गए टूर्नामेंट के 16 वें मुकाबले में रोहित के नेतृत्व वाली मुंबई की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। जबकि टूर्नामेंट पर हार की हैट्रिक लगा चुकी दिल्ली कैपिटल्स को एक और हार झेलनी पड़ी है। अब वह बैक टू बैक लगातार 4 मुकाबले गंवा चुकी है।
ऐसे में वह अब अगले चरण में प्रवेश कर पाएगी या नहीं इस बात पर भी संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं। हार के बाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी निराश दिखे। मुंबई के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम की हार से टूट गए हैं डेविड वॉर्नर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में मिली 6 विकेट की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर बेहद बुरी तरह निराश नजर आए। ऐसे में उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक बड़ा बयान देते हुए कहा,‘आप आईपीएल के पिछले तीन मैचों को देखें, जो हमने देखे हैं, वे अद्भुत रहे हैं। आज इसका गलत अंत हुआ, लेकिन खिलाड़ी शानदार थे। रोहित ने टॉप ऑर्डर में शानदार पारी खेली।
एनरिक नाॅर्किया विश्व स्तरीय हैं और हम उनसे, मुस्ताफिज से भी यही उम्मीद करते हैं। टिम्मी डेविड इसके गलत पक्ष में थे, इसलिए मैंने इसे स्टंप-हाइट पर रखने की कोशिश की।
‘हमें ऐसा करने से करना होगा परहेज’
उन्होंने आगे कहा,’मुझे लगता है कि पिछले तीन मैचों से, हमारे पास कुछ सकारात्मक चीजें हैं लेकिन हमें गुच्छों में विकेट नहीं गंवाने चाहिए। अक्षर को शीर्ष चार में बल्लेबाजी करनी चाहिए जिस तरह से वह गेंद को हिट कर रहा है। हमने जो पिछले तीन मैच खेले हैं उनमें काफी सकारात्मक चीजें हैं।
अर्धशतक जमाया लेकिन खेली बेहद धीमी पारी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अर्धशतक जमाया लेकिन इस दौरान उन्होंने काफी गेंदों का सामना किया है।
ये भी पढ़ें :IPL 2023 : मुंबई के खिलाफ सीएसके को मिली जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें टॉप-4 की टीमें
उन्होंने अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 47 गेंदें खेलकर 6 चौके लगाए। अगर विकेट पर टिकने के बाद वह अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाते तो संभवत दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के सामने एक बड़ा स्कोर रख सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
गौरतलब है कि मुंबई के हाथों हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में 4 मुकाबलों में हार का सामना कर चुकी है। उसी सबसे पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 50 रनों से हराया था। जबकि अब मुंबई की टीम ने 6 विकेट से हराकर उसकी जीत की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।
मुंबई के हाथों हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अंक तालिका में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मुकाबलों में हार के साथ अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। दिल्ली का नेट रन रेट -1.576 है।