डेविड वॉर्नर ने भुवनेश्वर कुमार के छुए पैर, इशांत शर्मा ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के सत्र में पहली बार अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली की टीम ने सनराइजर्स को 7 रनों से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

बीते दिन यानी कि 24 अप्रैल को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया। जहां पर दोनों टीमों के बीच शानदार जुगलबंदी भी देखी गई।

मुकाबले की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और सनराइजर्स के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शानदार दोस्ताना देखने को मिला। मैच की शुरुआत से पहले डेविड वॉर्नर ने भुवनेश्वर कुमार के पैर छुए हैं। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भुवी के कदमों में हुए नतमस्तक

आपको बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे वक्त तक एक टीम यानी कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर चुके है।

ऐसे में दोनों के बीच बेहतरीन अंडरस्टैंडिंग है। लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वीडियो में कंगारू खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हैं यानी कि वह पैर छू रहे हैं। यह सब उस दौरान हुआ जो दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में KL राहुल ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानें नई लिस्ट

इशांत शर्मा यह सब देख कर हंस पड़े

आपको बताते चलें कि जिस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भुवनेश्वर कुमार से मिले तो उस समय उन्होंने देश की संस्कृति के हिसाब से सबसे पहले भुवनेश्वर कुमार के पैर छुए।

ऐसा उन्होंने सीरियस मूड में नहीं किया बल्कि वह मौज मस्ती के लिहाज से यह सब कर रहे थे। इशांत शर्मा बगल में खड़े थे और वह भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नेतृत्व में टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की है। जबकि सनराइजर्स की टीम मुकाबले में मामूली लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई है।

मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। उन्होंने पहले बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 34 गेंदों पर 34 रन बनाए थे। बाद में उन्होंने चार और गेंदबाजी करके 21 रन देकर दो विकेट भी चटकाए थे।

ये भी पढ़ें :SRH vs DC: मंयक अग्रवाल की तूफानी पारी बेकार, अक्षर पटेल ने चटकाए 2 विकेट, डेविड वाॅर्नर की टीम जीती