IPL auction 2022: 3 गुने दाम पर बिके डेविड वाॅर्नर, जानिए कितने रकम खर्च करके दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपने नाम

डेविड वार्नर (David Warner) , जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल खिताब दिलाया था, लेकिन पिछले सीज़न में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, उनके पास अभी भी बहुत दमखम है।

छोटे प्रारूप में सबसे वैल्युएबल खिलाड़ियों में से एक है डेविड वार्नर (David Warner)

images 39 8

2021 में वह टी20 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहें। उन्होंने जमकर रन बनाए वह भी काफी अच्छे स्ट्राइक रेट से। इसके चलते उनके ऊपर बोली लगाने वालों में से थे जाने माने फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स साथ ही नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कुछ समय तक उनके ऊपर रुचि दिखाई पर आखिर में रुक गए।

डेविड वार्नर (David Warner)  छोटे प्रारूप में सबसे वैल्युएबल खिलाड़ियों में से एक है। उनके पास काफी अनुभव है, चाहे बल्ले से हो या टीम को सही दिशा में ले जाने का।

दिल्ली और चेन्नई के बीच हुई जंग, अंत मे दिल्ली की हुई जीत

दिल्ली और चेन्नई के बीच डेविड वार्नर (David Warner) को खरीदने के लिए आईपीएल ऑक्शन में होड़ देखने को मिली, लेकिन आखिरकार दिल्ली ने 6.25 करोड़ में उनको अपनी टीम का हिस्सा बनाया। दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ के रूप में एक सलामी बल्लेबाज है ही अब डेविड वार्नर उनके साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। साथ ही डेविड के साथ युवा कप्तान ऋषभ को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

डेविड वार्नर (David Warner) का टी20 और आईपीएल कैरियर

images 41 8

डेविड वार्नर (David Warner) ने अभी तक कुल 150 आईपीएल खेले है। उसमें उन्होंने 41 की औसत और करीब 140 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए है। साथ ही उन्होंने 4 शतक और 50 अर्धशतक भी लागाए है।

टी20 मैच में भी उनका रिकॉर्ड प्रशंसनीय है। उन्होंने 88 टी20 में 140 की स्ट्राइक रेट से 2554 रन बनाए है। इसमें 1 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है। वार्नर जब फॉर्म में होते है तो उनके सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज भी संघर्ष करने लगता है। ऐसे में 6.25 करोड़ में दिल्ली ने उनके रूप में बहुत अच्छा सौदा किया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Auction: श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए सभी टीमों में दिखी होड़, KKR ने 12.25 करोड़ रुपए देकर मारी बाजी