दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच को लखनऊ की टीम ने 2 गेंद रहते 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ लखनऊ की टीम 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को पृथ्वी शॉ ने धुंआधार शुरुआत दी। पृथ्वी ने केवल 34 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। पर उनके अलावा टीम का कोई और बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना पाया। ऋषभ ने 36 गेंदों पर 39 रन बनाए वहीं सरफराज खान ने 28 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। जिसके बदौलत 20 ओवर के अंत में दिल्ली ने 149/3 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने आई लखनऊ को कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने शानदार शुरुआत दी उनके बीच 73 रन की साझेदारी हुई। क्विंटन ने कुलदीप द्वारा आउट किए जाने से पहले एक शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 52 गेंदों पर 80 रन बनाए। अंत में युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
आज के मैच में बने 11 रिकॉर्ड, आइए डालते है इनमें एक नज़र
1. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच (87) खेलने वाले खिलाड़ी बन गए आज का मैच खेलने के बाद उन्होंने श्रेयष अय्यर की बराबरी कर ली। अमित मिश्रा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा मैच खेले है। अमित ने दिल्ली के लिए 99 मैच खेले है।
2. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 9 साल बाद दिल्ली स्क्वाड में वापसी की।
David Warner is back in Delhi Capitals jersey after 9 years. pic.twitter.com/VWs6GkRAa2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2022
3. पृथ्वी शॉ ने आज आईपीएल 2022 का अपना पहला अर्धशतक लगाया।
4. आज क्विंटन डि कॉक ने अपना 250वां टी20 मैच खेला।
5. आज रवि बिश्नोई ने अपना 50वां टी20 मैच खेला।
6. ललित यादव ने आज अपना 50वां टी20 मैच खेला।
7. आईपीएल में पिछले 6 गेंदों में रवि बिश्नोई ने डेविड वार्नर को तीन बार आउट किया है।
8. आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में 61 रन बनाए जबकि बाकी की टीम ने 86 गेंदों में 88 रन बनाए।
9. क्विंटन डि कॉक ने आज आईपीएल में अपना 249 वां चौका लगाया। 250 क्लब में जाने के लिए वह अब केवल एक हिट दूर है।
10. एनरिक नॉर्टजे को आज के मैच में दो कमर से ऊपर फुल टॉस डालने के कारण गेंदबाजी करने से रोका गया। आज वह केवल 2.2 ओवर डाल पाए।
Anrich Nortje has been taken off after he bowled 2 above waist height No Balls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2022
11. आईपीएल 2022 में लगातार तीन मैच जीतने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पहली टीम बनी।