DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टाॅस, लखनऊ सुपरजाइंट्स में हुआ एक बड़ा बदलाव; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

DC vs LSG:  IPL 2022 का 45 वां मैच आज, 1 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

वर्तमान सत्र में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है। जिसे लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराकर अपने नाम किया था।

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

लखनऊ सुपरजाइंट्स में हुआ एक बड़ा बदलाव

आज के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल आवेश खान की जगह टीम में अब कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईपीएल 2022 में अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

LSG VS DC

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2022 में अब तक कुल 8 मैच खेलकर 4 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। वहीं 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के पास 8 अंक हैं।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अब तक कुल 9 मैच खेलकर 6 मुकाबले में जीत हासिल की है, हालांकि 3 मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ा है। मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 12 अंक हैं।

ये रही लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

ये रही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

ये भी पढ़ें- विश्व कप 2011 के फाइनल में धोनी ने क्यों बदला था अपना बल्लेबाजी क्रम? युवराज सिंह ने खोला राज