IPL 2022 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को मिली रोमांचक जीत के 3 बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (CCI) में आज के IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हरा दिया।

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के तीन बड़े कारण :

1. कुलदीप यादव का शानदार स्पेल

रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8 से ज्यादा के रन रेट से 67 रन जोड़ लिए थे। कुलदीप ने डीसी को एक बड़ी सफलता दिलाई, जब उन्होंने खतरनाक दिख रहे रोहित (41) का विकेट लिया। उसके कुछ ही देर में उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (8) को भी चलता किया। एक तरफ से ईशान किशन रन बनाते रहें।

कुछ देर बाद कुलदीप ने तब MI को एक बड़ा झटका दिया, जब उन्होंने कीरोन पोलार्ड (3) को पवेलियन भेजा, अगर पोलार्ड को जल्दी आउट नहीं किया जाता तो उनकी मौजूदगी में मुम्बई टीम आसानी से 200 रन पार जा सकती थी। ऐसे में कुलदीप यादव द्वारा 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 3 विकेट लेने वाला ये स्पेल भी टीम की जीत का एक कारण बना।

पृथ्वी शॉ को की 38 रनों की अहम पारी

डीसी ने 178 रनों के अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक शुरुआत की, टिम सीफर्ट ने पहले दो ओवरों में चार चौके मारे।

हालांकि, दिल्ली का इसके बाद एकदम से पतन हुआ जब उन्हें महज 2 रन के अंदर तीन विकेट गवां दिए। ऐसे में पृथ्वी के बल्ले से आई वह 24 बॉल में 38 रन की साझेदारी काफी अहम रहीं। उन्होंने ललित यादव के साथ मिलकर अगले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।

ललित यादव और अक्षर पटेल द्वारा 5 ओवरों में 75 रनों की नबाद साझेदारी

पृथ्वी के आउट होते ही दिल्ली ने फ़िर 32 रन के भीतर 3 विकेट गवांए। ऐसे में ललित यादव (38 रन में 48 *) और अक्षर पटेल (17 रन पर 38 *) ने मुंबई को स्तब्ध करने के लिए केवल पांच ओवर में सातवें विकेट के लिए 75 रन की सनसनीखेज साझेदारी की।

अक्षर जब फील्ड पर आए थे मैच मुम्बई इंडियंस के हाथ में था। अंतिम पांच ओवरों में टीम को 56 की जरूरत थी। मैदान में टीम की लास्ट बैटिंग पार्टनरशीप थी। 15वें ओवर की पहली गेंद में अक्षर ने जसप्रीत बुमराह को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया ओर अपने इरादे साफ कर दिए। उसके बाद ललित और अक्षर के बल्ले से ये सिलसिला जारी रहा और टीम ने 10 गेंद शेष रहते ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- MI vs DC : आज बने कुल 8 रिकार्ड्स, रोहित ने किया कमाल तो मुम्बई इंडियंस के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड