DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार

आईपीएल (IPL 2023) में बीते दिन यानी कि 13 मई को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 31 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी है। दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 136 रन ही बना पाई थी ऐसे में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। हालांकि,अभी उसके दो लीग मैच बाकी हैं लेकिन आंकड़ों के लिहाज से वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 167 लगाए थे और जीत के लिए दिल्ली को 168 रन बनाने थे। लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। टीम की हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हार के कारणों पर चर्चा की है। ऐसे में उन्होंने एक बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।

‘मौके गंवाने से हमें उठाना पड़ा है नुकसान’

पंजाब किंग्स के हाथों हारने और प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार के कारणों पर चर्चा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा,’ यह उन्हें एक अच्छे कुल तक सीमित रखने की कोशिश के बारे में था। जितना हम चाहते थे, उससे कहीं अधिक उन्हें मिला। प्रभसिमरन सिंह ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, मौके गंवाने से हमें कुछ नुकसान हुआ।

पावरप्ले के बाद दिन के अंत में जब आप 30 रन देकर 6 हार जाते हैं तो बहुत सारे गेम जीतने वाले नहीं होते। आपको गर्व के लिए खेलना है, और [शेष खेलों में] स्वतंत्रता के साथ खेलना है।’

इस लेवल पर ऐसा करने की नहीं मिलती है छूट- डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने आगे कहा,’अच्छी शुरुआत के बाद बल्ले से एक और निराशाजनक प्रयास। जब आप हारते हैं तो वे चीजें होती हैं जो इस प्रारूप में होती हैं (अपनी टीम को काटने बदलने पर)। हमें सही संयोजन मिला लेकिन हम तेजी से 3-4 विकेट गंवाते रहे और आप इस स्तर पर ऐसा नहीं कर सकते।’

ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के टीम का हीरा बनेगा टीम इंडिया का अगला युवराज सिंह! खड़े खड़े लगाता जमकर चौके-छक्के

आपको बताते चलें कि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 54 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के की मदद से 200 के स्ट्राइक रेट के साथ यह पारी खेली थी। उन्हें हरप्रीत बरार ने एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन की राह दिखाई थी। उनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है।

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से लगभग बाहर हो गई है। उसने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और अब तक उसे केवल चार मुकाबलों में ही जीत मिली।

अगर वह अपने शेष बचे दो मुकाबलों में जीत भी दर्ज करती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी कोई भी उम्मीदें नहीं होंगी क्योंकि शेष बचे दो मुकाबले जीतने पर उसके कुल 12 अंक होंगे और ऐसे में यह अंक प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें : LSG vs GT: मोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और लखनऊ टीम के जबड़े से छीन लिया जीत