IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया। ऐसे में अब दिल्ली प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
डेविड वार्नर गोल्डन डक पर हुए आउट
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका फैसला सही साबित हुआ क्योंकि मैच की पहली ही गेंद पर इन-फॉर्म बल्लेबाज डेविड वार्नर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने भारतीय बल्लेबाज ललित यादव के साथ पारी को स्थिर किया।
मिचेल मार्श ने दिल्ली को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया
Well played, Mitchell Marsh. He scored 63 runs from 48 balls including 4 Fours and 3 Sixes against PBKS. pic.twitter.com/FPLtLT5YhF
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 16, 2022
ललित यादव के आउट होने के बाद, डीसी कप्तान ऋषभ पंत आए और सिर्फ सात रन पर विकेट गवां बैठे। मार्श के साथ भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने डीसी पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, मार्श अंतिम ओवरों के दौरान आउट हो गए पर फिर भी डीसी अपने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाने में सफल रहीं।
PBKS के लिए, लियाम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने तीन तीन विकेट लिए। जबकि कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।
शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली के लिए चार अहम विकेट
⚡ THE LORD’S GAME! Shardul Thakur registers his best bowling figures in the IPL tonight. He assured the team a deserving victory with his crucial 4️⃣fer!
📸 IPL • #ShardulThakur #DCvPBKS #PBKSvDC #IPL #IPL2022 #TATAIPL #BharatArmy pic.twitter.com/glNsmq9hj9
— The Bharat Army (@thebharatarmy) May 16, 2022
पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए महज 3.4 ओवर में 38 रन बनाए। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे ने अपनी टीम को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई और उसके बाद यह मैच एकतरफा जो गया। शिखर, जॉनी, जितेश शर्मा और राहुल चाहर के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ। दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए।
IPL 2022 Points Table (पॉइंट्स टेबल) : दिल्ली की टीम निकली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आगे, प्ले ऑफ की रेस हुई और भी रोमांचक
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत हासिल करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस बीच, पंजाब किंग्स फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
वहीं मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पांचवें स्थान पर खिसक गई है। जिसके बाद से प्ले ऑफ की लड़ाई और ज्यादा रोमांचक हो गई है। फिलहाल टॉप 4 में केवल गुजरात टाइटंस प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। बाकी तीन टीमों राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली के क्वालिफिकेशन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।