DCW vs MIW : विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को खेले गए टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आठ विकेट से मात दी है। मुंबई इंडियंस की यह तीसरी जीत है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार टूर्नामेंट में हारी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।
उसका यह फैसला खराब साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 18 ओवर में महज 105/10 रन ही बना पाई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन स्कोरबोर्ड पर लगाते हुए मैच जीत लिया।
दिल्ली की टीम नहीं खड़ा कर पाई बड़ा स्कोर
मुकाबला में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और पूरी टीम 18 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में मिले छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 5 और पहले ही 2 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
दिल्ली के लिए इस मुकाबले में कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके भी लगाए। जेमिमा रोड्रिगेज के बल्ले से 25 रन निकले। बात करें अगर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की तो उनके लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट सयिका इसाक और वोंग ने लिए। जबकि एक विकेट पूजा वस्त्रकर को भी मिला।
ये भी पढ़ें:यूपी वारियर्स को हराने के बाद दिल्ली के कप्तान मेग लैनिंग के बदले तेवर, इन्हें दिया जीत का क्रेडिट
5 ओवर पहले ही 2 विकेट खोकर जीत लिया मैच
मुकाबले में दिल्ली द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए यस्तिका भाटिया ने 32 गेंदों पर आठ चौके लगाकर 41 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि उनकी साथी खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी के दौरान 6 चौके जड़े।
खिलाड़ियों के आउट होने के बाद नैट सीवर(23) हरमनप्रीत कौर (11) ने बगैर आउट हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मुकाबले में एलिस कैपसे और तारा नॉरिस को एक-एक विकेट मिला।
गौरतलब है कि एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम टीम मैच खेल कर दो जीत और एक हार के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है। अंक तालिका में पहले नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिसने तीन मुकाबले खेल कर तीनों में ही जीत दर्ज करते हुए अब तक कुल 6 अंक अर्जित कर लिए हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर के इस फैसले के दम पर मुंबई इंडियंस को मिली लगातार तीसरी जीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुरूआत से ही आक्रामक गेंदबाजी करवाई। इसका नतीजा यह हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम महज 18 ओवर में सिमट गई। वहीं मुंबई इंडियंस के तीन गेंदबाज साईका, वोंग और हाईले ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम को मिले 106 रनों के छोटे लक्ष्य को बड़े आराम से पार कर लिया और एक शानदार जीत कप्तान हरमनप्रीत कौर के कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगी।