क्रिस गेल या डिविलियर्स नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने उड़ाई थी Gautam Gambhir की रातों की नींद

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर सराहना की है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौजूदा समय में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने यह माना कि विस्फोटक बल्लेबाजों में वह कभी एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) और क्रिस गेल (Chris Gayle) से नहीं घबराए लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा को एक ऐसा खिलाड़ी कहा जिन्होंने आईपीएल में केकेआर के कप्तानी के कार्यकाल के दौरान उनकी रातों के नींद उड़ा दी थी।

रोहित शर्मा की वजह से रातों को नहीं आती थी गंभीर को नींद

Rohit Sharma

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर Gautam Gambhir ने कहा,“कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी रातों की नींद उड़ाई क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स या किसी और से डर नहीं लगा, सिर्फ रोहित शर्मा से लगा। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरी रातों की नींद उड़ाई। आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान है।”

आपको बता दें कि साल 2013 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने का पहली बार मौका मिला था जब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिकी पोंटिंग (Ricky ponting) की जगह कप्तान बनाया था। साल 2013 से लेकर आज तक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी दिला चुके हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने भी की रोहित की सराहना

1 72

दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारतीय टीम के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा का नाम इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा ऐसा इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडिया को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Mumbai Indians की टीम अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें-  भारतीय टीम ने विराट कोहली को दिया गार्ड ऑफ ऑनर, कप्तान रोहित को विराट ने लगाया गले; देखें वीडियो