हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को और आईपीएल को पूरी तरह से अलविदा कहने वाले मिस्टर 360-degree के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स ने अपनी फेवरेट ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। उन्होंने उन्होंने अपनी इस टीम में क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया है।
एबी डिविलियर्स ने सचिन को अपनी टीम में जगह न देकर 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह देने का फैसला किया जो काफी चौंकाने वाला है।
एमएस धोनी होंगे डिविलियर्स की टीम के कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व की सबसे सफलतम कप्तानों की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। धोनी के बड़े कद को देखते हुए एबी डिविलियर्स ने उन्हें अपनी टीम की कमान सौंपी है। धोनी को कप्तानी देने के साथ ही एबी डी विलियर्स ने उन्हें अपनी टीम का विकेटकीपर ही चुना है।
इन भारतीय धुरंधरों को दिया है ओपनिंग का जिम्मा
अपने जमाने की सबसे विस्फोटक ओपनर ओं की लिस्ट में शामिल वीरेंद्र सहवाग को और मौजूदा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम की सलामी जोड़ी के तौर पर चुना है। गौर करने वाली बात है कि एबी डिविलियर्स ने खुद को यूनिवर्स बात कहने वाले क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं दी है। जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला है।
खुद की टीम में कोहली के साथ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे डिविलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम के मध्य क्रम में विराट कोहली केन विलियमसन के अलावा खुद को भी जगह दी है। इन तीन खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टीवन स्मिथ भी मध्यक्रम को मजबूती देते हुए नजर आएंगे।
बेन स्टोक और जडेजा को सौंपी है ऑलराउंडर की भूमिका
एबी डिविलियर्स ने अपनी टीम में भारत के लिए मौजूदा समय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड को 2019 का वनडे विश्व कप जिताने वाले बेनस्टॉक को आलराउंडर के रूप में अपनी टीम में जगह दी है।
इनके कंधों पर डिविलियर्स की टीम की गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा
एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल फेवरेट प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका के रबाडा को शामिल किया है।
सिक्सर किंग और इस दिग्गज को नहीं मिली डिविलियर्स की टीम में
एबी डिविलियर्स ने अपनी फेवरेट आईपीएल टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को दरकिनार किया है। डिविलियर्स द्वारा भारत के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को नहीं शामिल किया गया है। जबकि उन्होंने क्रिस गेल को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं लगा दी है।
कुछ इस प्रकार है मिस्टर 360 डिविलियर्स की आईपीएल के ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन :
टीम : रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, केन विलियमसन/ स्टीव स्मिथ/ एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी ( कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रशीद खान, जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबादा।