IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को क्यों मिली भारत से हार? कप्तान डीन एल्गर ने बताई असल वजह

साउथ अफ्रीका की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के हाथों 113 रनों से पराजित हुई है। सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली बार एशिया की किसी टीम के हाथों मात खाई है। टेस्ट मैच में भारतीय टीम शुरुआत दक्षिण अफ्रीका पर हावी थी।

भारत द्वारा मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की दूसरी इनिंग 191 रनों पर सिमट गई। इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 327 और दूसरी पारी में 174 रन बनाए थे। जबकि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर समाप्त हुई थी।

साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान Dean Elgar ने टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद कहा, ” इस बात का पता लगाना कोई अच्छी बात नहीं कि हम सेंचुरियन टेस्ट में क्यों पराजित हुए हैं। हमने कई क्षेत्रों में खराब प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट के दौरान कई सकारात्मक बातें भी निकल कर सामने आई है। दिन का उपयोग हम आगामी दो टेस्ट मैचों में करना चाहेंगे।

राहुल और मयंक की एल्गर ने की सराहना

MAYANK AND RAHUL

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Dean Elgarने पहली इनिंग में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल द्वारा विकेट पर टिक्कर बैटिंग करने की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंडिया के ओपनर बल्लेबाजों ने बेसिक चीजों का ध्यान रखते हुए बेहतरीन बैटिंग की है। हमारे गेंदबाजों ने शुरुआत में सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की। जबकि भारत के गेंदबाजों की लाइन लेंथ काफी बेहतर दिखाई दे रही थी।

बल्लेबाजों का फ्लॉप होना बना अफ्रीका की हार की वजह

deen elger

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Dean Elgar ने पहले टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त मिलने के बाद बल्लेबाजों के सिर हार का दोष मढ़ा। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने हमें निराश किया है। इसीलिए पहले टेस्ट के पीछे हार की वजह टीम के बल्लेबाज ही माने जाएंगे।

बल्लेबाजों की नाकामी के कारण टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में सफल हुई है। बल्लेबाजों द्वारा जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी थी वे वैसा नहीं कर पाए हैं। इस हार के बाद हम टीम प्रबंधन के साथ बैठकर कई रणनीतियों पर मंथन करेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: जानिए विराट कोहली ने किसे दिया सेंचुरियन टेस्ट में मिली जीत का क्रेडिट?