अबू धाबी T10 लीग: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 लगभग 20 से ज्यादा दिन पहले संपन्न हो चुका है। मगर वर्ल्ड कप खेलने वाली कुछ ऐसी भी टीम थी जो पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी।
वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम शुरुआती चरण में ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी और नामीबिया भी इसी तरह बाहर हुई थी। मगर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हार का गम न करते हुए आगे बढ़ने का काम किया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के निकोलस पूरन ने मौजूदा समय में अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए बल्ले से धमाल मचाया है। वही नामीबिया के लिए खेलने वाले डेविड वीसे भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल हुए। इन दोनों खिलाड़ियों ने अबू धाबी T10 लीग में अपनी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स को ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट अबू धाबी T10 लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार यानी कि 4 दिसंबर को डेक्कन ग्लैडिएटर्स के सामने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स थी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया जहां पर डेक्कन की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 128 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।
ये भी पढ़ें- हीरो से विलेन बने केएल राहुल, अगर न की होती ये बड़ी गलती तो बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत लेता भारत
इस वजह से मुश्किल में फंस गई न्यूयॉर्क की टीम (अबू धाबी T10 लीग)
डेक्कन ग्लैडिएटर्स द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूयॉर्क टीम के बल्लेबाज उस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। न्यूयॉर्क टीम मुकाबले में निर्धारित 10 ओवर में केवल 91 रन ही बना सकी।
डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने न्यूयॉर्क की टीम को 37 रनों के बड़े अंतर से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। न्यूयॉर्क की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी इनिंग नहीं खेल सका। इस टीम को जोर का झटका तब लगा जब टीम उनके कप्तान किरोन पोलार्ड 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
सुरेश रैना हुए फ्लॉप पूरन – वीसे ने पार लगाई टीम की नैया (अबू धाबी T10 लीग)
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली डेक्कन ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी मगर उसके बाद टीम के दो धुरंधर खिलाड़ियों निकोलस पूरन और डेविड वीसे ने शानदार पारियां खेली खेली।
डेक्कन ग्लैडिएटर्सर्स के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सुरेश रैना केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे और उनके साथी ओपनर टॉम कोल्हार भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए आंद्रे रसेल भी केवल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
आपको बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने 5 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट खो दिए थे और इसके बाद से बल्लेबाजी का जिम्मा निकोलस और डेविड वीसे के कंधों पर आ गया। इन दोनों ने मिलकर आखिरी के 5 ओवर में न्यूयॉर्क के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के 5 ओवरों में 74 रन बनाए। ऐसे में क्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 128 रन तक पहुंचने में सफल रही। निकोलस पूरन ने 40 रनों की अपनी पारी के दौरान 23 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। जबकि वीसे 18 गेंदों पर 43 रन की पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें- 5 कारण, जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, आखिरी सबसे अहम