भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच 23 सितंबर को एक रोमांचक मैच सुपर-4 में खेला जाना हैं. दोनों ही टीमें इस मैच के लिए तैयार हैं और दोनों ही टीमें इस मैच को जीत पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित करना चाहेगी.
इस मैच में भारतीय टीम के लिए दीपक चाहर अपना डेब्यू वनडे मैच भी खेल सकते हैं. दरअसल, पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजो के साथ भी उतर सकती हैं. ऐसे में एक स्पिनर को कम करके भारत दीपक चाहर को मौका दे सकता हैं.
दीपक चाहर ने इससे पहले भारतीय टीम के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेला हैं. उन्हें हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद भारत की 16 सदस्यी टीम में शामिल किया गया हैं.
उन्होंने भारत के लिए कोई वनडे मैच तो नहीं खेला हैं, लेकिन वह भारतीय टीम के लिए अपना टी-20 डेब्यू कर चुके हैं. जिसमे उन्हें एक विकेट भी हासिल हुआ हैं.
दीपक चाहर ने आईपीएल 2018 में शानदार गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया था.