भारत और जिंबाब्वे के बीच आज यानी कि 18 अगस्त को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच खेला गया।इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे टीम इंडिया ने बगैर विकेट खोए 30.5 ओवर में हासिल कर लिया।
भारतीय टीम ने गेंदबाजों की बदौलत मेजबान टीम को 200 रनों के अंदर आल आउट कर दिया था। इस मुकाबले से वापसी करने वाले दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए कुल 3 विकेट लिए हैं।
3 खिलाड़ियों को दिखाई पवेलियन की राह, फैंस करने लगे हैं ऐसी डिमांड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। जिसके बाद लंबे अरसे बाद टीम में वापसी करने वाले दीपक चाहर ने गेंद थामी। लेकिन कुछ देर तक उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं दिखाई दिया जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मगर कुछ ही देर बाद उन्होंने लय हासिल करते हुए जिंबाब्वे के एक के बाद एक दो विकेट उखाड़ दिए।
उन्होंने सबसे पहले इनोसेंट काईया (4) को पवेलियन की राह दिखाई। फिर नौवें ओवर में उन्होंने टी मारूमानी ( 8) को पवेलियन की राह दिखाई। मुकाबले में उन्होंने 11 वें ओवर में वेस ले माधेवरे को भी आउट किया।
दीपक चाहर ने पहले वनडे मुकाबले में 7 ओवर में 27 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया है। ऐसे में उनके इस दमदार प्रदर्शन को देखकर फैंस उन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल करने की मांग करने लगे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि दीपक चाहर को एशिया कप के लिए स्टैंड बाय के तौर पर टीम में जगह मिली है।
पिछले 6 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं दीपक चाहर
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंडियन प्रीमीयर लीग 2022 से ठीक पहले चोटिल होकर क्रिकेट के मैदान से दूर हुए थे। तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट के मैदान से दूर थे।हालांकि अब उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
दीपक चाहर मांस पेशियों की चोट से उबरने ही दोबारा चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वे पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर रहे थे। अब जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर कदम रखा है तो उनका जलवा देखने को मिला है।