चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बुरी खबर, 14 करोड़ में बिके दीपक चाहर हो सकते हैं पूरे IPL से बाहर

IPL 2022 : आईपीएल 2022 में लगातार बुरे दौर से गुजर रही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। CSK के गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख दीपक चाहर (Deepak Chahar) एक और चोट की चपेट में आ गए हैं।

ऐसे मे वो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बाहर होना तय हो गया हैं। माना जा रहा है कि इस सीजन में दीपक चाहर किसी भी मुकाबले में मैदान पर नहीं नजर आएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) का टीम में ना होना एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

पूरे सीजन से Deepak Chahar हो सकते हैं बाहर 

इनसाइड सपोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार दीपक चाहर (Deepak Chahar) मौजूदा समय में एनसीए (NCA) में रहकर रिहैबिलिटेशन और फिटनेस पर काम कर रहे।

Deepak Chahar

ताजा खबर यह है कि उनकी पुरानी पीठ की चोट दोबारा से उभर आई है। कुछ दिनों पहले तक कहा यह जा रहा था कि दीपक चाहर इस हफ्ते तक चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से जुड़ सकते थे मगर अब नई चोट के कारण वह IPL 2022 के इस सीजन से पूरी तरह बाहर होना लगभग तय है।

चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े मैनेजमेंट ने जानकारी देते हुए कहा, हमें इस बैक इंजरी के बारे में पता नहीं था। वह फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे। लेकिन अब वह अनुपलब्ध हैं।”

CSK ने बड़ी रकम देकर था खरीदा था

CSK AUCTION

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर खरीदा था।

बात करें अगर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस की तो उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थी। मगर दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे और उसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे।

अब इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी पूरे सत्र के लिए बाहर होना पड़ा है। दीपक चाहर (Deepak Chahar) का टीम से बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि सीएसके की टीम अब तक टूर्नामेंट में 4 मुकाबले खेल कर चारों में हार का सामना कर चुकी है।

ये भी पढ़ें-  IPL 2022: हर्षल पटेल के बिना उतरेगी आरसीबी, CSK टीम में भी हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग-11