भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 228 रनों का लक्ष्य दिया है, हालांकि टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और बिना खाता खोले कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं।
दीपक चाहर ने दिखाई दरियादिली
मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाक्या उस वक्त घटा, जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी। दरअसल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स पारी के 16वें ओवर के दौरान जब नाॅन स्ट्राइक छोर पर खड़े थे तो उसी समय दीपक चाहर ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए आगे बढ़े।
Batsman rush says everything.. Drr ka mahaul hai 😂#INDvSA #INDvsSA #DeepakChaharpic.twitter.com/S3f700AjtD
— Riyaaaa (@riaa0riaa) October 4, 2022
इसके पहले दीपक चाहर गेंद डालते नाॅन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज से काफी ज्यादा आगे निकल गए, हालांकि चाहर ने चेतावनी के तौर स्टब्स को मांकड़िंग नहीं किया और उन्हें एक मौका दे दिया।
यह सब कुछ बहुत ही जल्दी जल्दी हो गया और एक फिर से बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी-अपनी जगह पर चले गए लेकिन इसे देख कर दीप्ति शर्मा का चार्ली डीन का विवाद जेहन में ताजा हो गया।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम
राइली रूसो ने जड़ा धमाकेदार शतक
साउथ अफ्रीका की तरफ क्विंटन डि कॉक ने धमाकेदार पारी खेली। डि कॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली, हालांकि कप्तान तेंबा बावुमा के लिए यह सीरीज भुलाने वाली रही है। शुरुआती दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाने के बाद तेंबा बावुमा इस मैच में सिर्फ 3 ही रन बना पाए।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन किया। वो राइली रूसो का रहा, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 48 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वहीं टी. स्टब्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: 208 के स्ट्राइक से राइली रूसो ने ठोका धमाकेदार शतक, भारत को जीत के लिए मिला 228 रनों का लक्ष्य