IND Vs SL: श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण T20 सीरीज बाहर हो गए हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar) को विंडीज के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई T20 सीरीज में चोट लगी थी।

NCA जाकर करेंगे रिहैब

deepak chaher..1 1

मिली जानकारी के अनुसार दीपक चाहर (Deepak Chahar) को उनकी दाईं जांघ में खिंचाव आया था। जिसके चलते भारत के इस धाकड़ खिलाड़ी को बायो बबल छोड़ना पड़ा है। अब दीपक चाहर NCA जाकर रिहैबिलिटेशन करेंगे।

तीसरे T20 के दौरान चोटिल हुए थे दीपक चाहर (Deepak Chahar) 

कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए T20 सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar) की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वे अपना ओवर भी पूरा नहीं फेंक पाए थे। इसके बाद वह पूरे मुकाबले से बाहर हो गए थे।

CSK की तरफ से खेलते हैं IPL

Deepak Chahar

कहा है ऐसा भी जा रहा है कि टीम इंडिया का ये पेसर अब सीधा आईपीएल में ही खेलता नजर आएगा। आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर खरीदा है। ये युवा तेज गेंदबाज पहले बीच सीएसके के लिए खेलता रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम :

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका (वीसी), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन थिनांडो, महेश , जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल (मंत्रिस्तरीय अनुमोदन के अधीन), जनीथ लियानागे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान