‘कप्तान रोहित शर्मा को भी नहीं पता कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा’, आखिरी ऐसा क्यों बोले Deepak Chahar?

India vs South Africa 1st T 20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 अगस्त को शुरू हुई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने बड़े ही शानदार ढंग से अपने नाम किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही।

अगर बात करें भारत की गेंदबाजी की तो भारत के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कातिलाना गेंदबाजी की। ऐसे में मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के दमदार और शतकों की बदौलत 16 ओवर 4 गेंदों पर जीत हासिल कर ली थी।

Deepak Chahar ने लिए हैं पहले टी-20 मैच में 2 विकेट

dipak chahar 23भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला संपन्न होने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) और रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बात की।

इस बातचीत के दौरान दीपक चाहर ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि किसी भी सीरीज में उनको शुरुआती मुकाबलों में मौका नहीं मिलता है मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला T20 मुकाबला खेलने को मिला। इस मुकाबले में Deepak Chahar ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए हैं।

कप्तान को भी नहीं पता कि क्या चल रहा होता है मेरे दिमाग में

dipak chahar435जब Deepak Chahar से पूछा गया कि मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को फील्डिंग सेट करने के दौरान कुछ कहा गया था इसको लेकर Deepak Chahar ने जवाब देते हुए कहा,’मैं जब गेंदबाजी कर रहा था तो मुझे पता है कि क्या करना चाहता हूं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तो नहीं मालूम कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है।

उन्होंने कहा मैं विकेटकीपर को आगे बुला लूं लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे बाउंसर डालना था। अब अगर मैंने उनको ऐसा करने दिया होता तो फिर वो नहीं कर पाता जो सोच रहा था। तो इसी वजह से मैंने रोहित भैय्या को उस वक्त ना कह दिया था।”

पहला मैच हमेशा होता है अहम

Deepak Chahar

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने Deepak Chahar से पूछा कि आपको सीरीज या टूर्नामेंट के शुरुआत में मौका न देकर आपको बीच में मैदान पर उतारा जाता है।

आकाश की इस सवाल के जवाब में दीपक मैं अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा किसी सीरीज के आखिरी या फिर बीच के मैचों में मुझे खेलने का मौका मिलता है मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मुझे पहले ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला है। लेकिन यहां पर परिस्थिति कुछ और थी मगर पहला मैच खेलना हमेशा स्पेशल होता है। और एक गेंदबाज के तौर पर आपको पहले ही मुकाबले से रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होता है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : द्रविड़-रोहित नहीं बल्कि इस शख्स को दिया अर्शदीप सिंह ने दिया अपने शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट