T20 World Cup 2022 : चोटिल दीपक चाहर को इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, मोहम्मद शमी समेत ये 3 प्लेयर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को एक करारा झटका उस समय लगा जब टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) चोट के कारण आगामी वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।

दूसरी तरफ युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं। इन बुरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) उड़ान भरेंगे।

टीम इंडिया को खेलने है प्रैक्टिस मुकाबले

आपको मालूम हो कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को दो अभ्यास मुकाबले भी खेलने हैं। टीम इंडिया ने एक अनऑफिशियल प्रैक्टिस मुकाबले में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरा अनआधिकारिक प्रैक्टिस मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाना है।

इन दोनों मैचों के बाद भारतीय टीम को 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मुकाबला खेलना है। भारतीय क्रिकेट टीम साल 2022 की T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर अपने सफर की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया और पाकिस्तान मेलबर्न के मैदान पर एक दूसरे के सामने होंगी।

इस दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे सिराज, शमी और शार्दुल

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज गुरुवार को उड़ान भरकर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ेंगे। यह तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे तब वहां पर इनमें से किसी एक को बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल होने के लिए सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरें हैं।

दरअसल, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया गया था। चोट के चलते दीपक चाहर बाहर हुए हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है। अगर मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिलती है तो फिर आज और शार्दुल ठाकुर स्टैंड बाय के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) हार्दिक, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाई प्लेयर :- श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।