टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और उनकी बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में दीपक चाहर मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए स्टैंड में बैठी अपनी बहन से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जयपुर में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में दीपक चाहर बाउंड्री किनारे फील्डिंग कर रहे थे उसी दौरान उनके परिवार वाले भी स्टेडियम में मौजूद थे दरअसल जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम दीपक चाहर का घरेलू मैदान है ऐसे में उनके साथ परिवार के सारे सदस्य मुकाबला देखने आए थे। उसी दौरान जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही थी तब दीपक चाहर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे।
बहन ने कहा कि “उधर” है
View this post on Instagram
उनकी बहन ने दीपक चाहर को जोर की आवाज लगाकर उनसे बातचीत की जवाब में दीपक चाहर ने भी अपनी बहन से एक सवाल पूछते हुए कहा कि किधर है वो? इसके जवाब में उनकी बहन ने कहा कि “उधर” है। हालांकि यह भाई और बहन की बीच की बात है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाल ही में अपनी मंगेतर जाया भारद्वाज को आईसीसी t20 विश्व कप के दौरान प्रपोज करने के बाद अब दीपक चाहर शायद उन्हीं के बारे में पूछ रहे होंगे।
मेरा आज का फैन मोमेंट
दीपक चाहर की बहन मालती में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्टन में लिखा, ‘मेरा आज का फैन मोमेंट और मैं हमेशा से यह करना चाहती थी।’ गौरतलब है कि दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसको काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को 5 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जर्सी पर टेप लगाकर क्यों खेल रहे थे ऋषभ पंत, सच आया सामने
इस मुकाबले को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज जीतने में कामयाब हो गई। दूसरे टी-20 मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल को 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।