IND vs SL: दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पहले टी20 में हासिल किया यह कीर्तिमान, तोड़ दिया 13 साल पुराना रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत बनाम श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मुकाबले में अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से यूसुफ पठान और एमएस धोनी का एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दरअसल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय में 94 के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिए थे उस समय ऐसा लग रहा था कि आज टीम एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी पंरतु फिर इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 162 रनों का स्कोर बनाया।

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने बनाया यह रिकॉर्ड 

मैच के दौरान दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए कुल 68 रनों की साझेदारी की इस दौरान अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए तो वही दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 41 रनों की पारी खेली इसी के साथ यह जोड़ी T20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए टीम इंडिया की ओर से दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई।

अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा ने इस साझेदारी को करते हुए यूसुफ पठान और एमएस धोनी के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। दरअसल साल 2009 में टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ यूसुफ और धोनी ने भी ऐसा ही कारनामा किया था वही पहले स्थान पर हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की 70 रनों की पार्टनरशिप है। जो कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में की थी।

वही जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर 2 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे जिसके बाद श्रीलंका ने 160 रन बनाए और टीम को 2 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना