भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पुरुषों के खेल में यह भारत का 1000वां वनडे है।
दीपक हुड्डा करेंगे डेब्यू, विराट कोहली ने दी ODI कैप
Go well Deepak Hooda 💪💪#INDvWI #DeepakHooda pic.twitter.com/Pz6noQnnbq
— Wisden India (@WisdenIndia) February 6, 2022
इस एकदिवसीय मैच में दीपक हुड्डा डेब्यू करेंगे। यह रोहित शर्मा का भारत के पूर्णकालिक सफेद गेंद कप्तान के रूप में पहला मैच भी है।
दीपक हुड्डा ने अपनी पहली वनडे कैप पूर्व कप्तान विराट कोहली से हासिल की। एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए चार साल से अधिक समय के बाद भारतीय टीम में वापसी की। 2018 में निदास ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम की स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। पर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब आखिरकार वह घड़ी आ गई जब वह ब्लू जर्सी पहन कर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित का पहला एकदिवसीय मैच
26 वर्षीय दीपक हुड्डाऔर भारत के लिए ये एक विशेष एकदिवसीय मैच होगा। विंडीज के खिलाफ मैच वनडे में भारत का 1000वां मैच होगा।
Captain Rohit Sharma has taken the charge. pic.twitter.com/6eevzBE490
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2022
साथ ही रोहित शर्मा दिसंबर में पूर्णकालिक सफेद गेंद के कप्तान के रूप में नियुक्त होने के बाद पहली बार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस नई टीम से सबको काफी उम्मीद है। देखने वाली बात है ये तीन एकदिवसीय मैच और उसके बाद टी20 इस नए कप्तान के नेतृत्व में कैसे जाते है। भारत रोहित की कप्तानी में इस वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेगा।
वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की कई साल बाद हुई एकदिवसीय प्लेइंग इलेवन में वापसी
इसी के साथ वाशिंगटन सुंदर की भी चार साल से ज्यादा के बाद ODI प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वाशिंगटन साउथ अफ्रीका दौरे में भी स्क्वाड का हिस्सा थे। पर कोविड पॉजिटिव आने की वजह से आखिरी समय में वह टीम से नहीं जुड़ पाए। वाशिंगटन ने अभी तक भारत के लिए केवल 1 ODI खेला है। जो उन्होंने दिसम्बर 2017 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। इस मैच में उन्होंने टीम के लिए एक विकेट लिया था। मोहम्मद सिराज भी 3 साल बाद ODI प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने है। उन्होंने अपना एक मात्र और आखिरी ODI जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।