दीपक हुड्डा की शानदार हाफ सेंचुरी, टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में डर्बीशर दी 7 विकेट से मात

हाल ही में डर्बीशर के खिलाफ क्रम में बल्लेबाजी का मौका पाकर शानदार शतक जड़ने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने डर्बीशर के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबले में दमदार अर्थ शतक लगाया है। उनके इस अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने डर्बीशर को 7 विकेट से परास्त किया है।

उन्होंने इस मुकाबले में 35 गेंदों का सामना करते हुए कुल 59 रन बनाए। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में नाबाद 36 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 3.2 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल की।

भारत के इन बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Suryakumar Yadav

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उनके अलावा चोट से उबर कर टीम में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने 39 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया।

दूसरी तरफ ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए। जबकि प्रैक्टिस मुकाबलों के लिए टीम के कप्तान बनाए गए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 7 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

भारत के गेंदबाजों ने किया शानदार काम

arshdeep umraanआपको बताते चलें कि भारत के गेंदबाजों ने भी इस मुकाबले में शानदार काम किया। युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके। जिसकी बदौलत भारत की टीम डर्बीशर को 150 रन पर रोकने में सफल रही।

भारत के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल और व्यंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरी ओर डर्बी शर के लिए सबसे ज्यादा 28 रन वेन मेडसेन ने बनाए। टीम इंडिया अब अपना दूसरा वार्म अप मैच 3 जुलाई यानी कि रविवार को नॉर्थम्पटनशायर मैं खेलेगी।

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में एक टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। टेस्ट मुकाबले के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से सीमित ओवरों की सीरीज में दो-दो हाथ करेगी। इससे पहले सीमित ओवरों की सीरीज में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब डर्बीशर और भारतीय टीम के बीच दो बार वार्म अप मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसके लिए टीम इंडिया की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है।

ये भी पढ़ें- फिनिशर दिनेश कार्तिक बने टी20 टीम इंडिया के कप्तान, वार्म अप मैच में संभालेंगे कमान