IND vs ENG 2nd T20: द्रविड़ और रोहित का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को कर दिया प्लेइंग इलेवन से बाहर

IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

आज टीम इंडिया में चार बदलाव हुआ। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुआ।

द्रविड़ और रोहित का फैसला समझ से परे

Deepak Hooda

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Deepak Hooda को अंतिम 11 में जगह नहीं दिया गया है। उनकी जगह टीम में खराब फाॅर्म से जुझ रहे विराट कोहली को मौका मिला है।

हालांकि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला कई क्रिकेट फैंस को समझ से परे नजर आ रहा है। दरअसल Deepak Hooda मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद पर 194 के स्ट्राइक रेट से 33 रन की अहम पारी खेली थी।

Virat Kohli

Deepak Hooda का टी20 क्रिकेट में शानदार रिकाॅर्ड रहा है। Deepak Hooda के पास टी20 जैसे फाॅर्मेट में चौके छक्के जड़ते हुए तेजी से रन बनाने की क्षमता है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 11 में मौका नहीं दिया है।

आपको बता दें, Deepak Hooda की जगह टीम इंडिया में विराट कोहली को मौका दिया है। इस वक्त विराट कोहली अपने खराब फाॅर्म से जूझ रहे हैं। वे लंबे समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली को Deepak Hooda की जगह मौका देना समझ से परे नजर आ रहा है।

यहां देखें दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन।

यहां देखें दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- ENG vs IND : तीसरे दिन बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के नाम नए कीर्तिमान