IND vs SL : ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जीतने के बाद दीपक हुड्डा के बदले तेवर, कोच या कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया श्रेय

टीम इंडिया और श्रीलंका (Team India vs SriLanka) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 विकेट से रोमांचक मात दी है। इस मुकाबले में भारत को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस खिलाड़ी ने मुंबई में खेले गए मुकाबले में कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए 23 गेंदों पर एक चौका और 4 छक्के लगाकर 41 रनों की शानदार पारी खेली। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या की टीम के शानदार बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अहम बयान दिया है।

दीपक हुड्डा ने किया जीत के बाद इस बात का खुलासा

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ‘मैन ऑफ़ द मैच’ विजेता दीपक हुड्डा ने कहा, “मैं जिस नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं उसके अनुसार अभ्यास करने की पूरी कोशिश करता हूं।

हम चर्चा कर रहे थे कि यह 2-3 हिट की बात है और हम कुछ गति प्राप्त करेंगे। मैं हर तरह से योगदान देना चाहता हूं। मैं घरेलू क्रिकेट की पीठ पर आ रहा हूं और जानता हूं कि स्पिनरों को कैसे निशाना बनाना है।”

ये भी पढे़ं- IND vs SL: आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, अक्षर पटेल ने दिखाया ऐसा कमाल और श्रीलंका के जबड़े से छीन ली जीत

23 गेंदों पर खेली थी 41 रनों की धुआंधार पारी

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का शीर्ष क्रम की एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने पूरी तरह टीम को निराश किया, केवल इशान किशन को छोड़कर। इशान किशन ने 29 गेंदों पर 37 रनों का योगदान दिया।

ऐसे में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरी दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर एक चौका और 4 छक्के लगाकर 41 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम मुकाबले में डेढ़ सौ से अधिक रन स्कोर बोर्ड पर टांगने में सफल रही।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने मेहमान टीम श्रीलंका को 2 रनों से रोमांचक मौत दी है। इस मुकाबले में दीपक हुड्डा के अलावा गेंदबाजी में शिवम मावी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अपने पहले टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। ऐसे में दीपक हुड्डा और शिवम मावी के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम t20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई जसप्रीत बुमराह की वापसी