भारत vs वेस्टइंडीज के मैच में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी दीप्ति शर्मा

भारत vs वेस्टइंडीज : भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज वेस्टइंडीज की टीम को एकतरफा मैच में 8 विकेट से मात दी। भारत ने ये मैच 37 गेंद शेष रहते अपने नाम किया। भारत की टीम से स्टार परफॉर्मर रहे दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिक्स। जहां दीप्ति ने तीन विकेट लिए। वहीं उन्होंने केवल 2.75 की इकॉनमी से रन दिए।

इसके अलावा रॉड्रिक्स ने 42 रन की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी रॉड्रिक्स का पूरा साथ दिया। इन दोनों के बीच 54 रन की नाबाद साझेदारी हुई। हरमनप्रीत ने 139 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए।

आज भारत vs वेस्टइंडीज के इस मुकाबले में बने कुल 10 एतिहासिक रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र 

1. दीप्ति शर्मा महिला टी20ई में 10 मेडन फेंकने वाली पहली भारतीय स्पिनर बनीं।

2. दीप्ति शर्मा अब महिला टी20ई में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।

13* – दीप्ति शर्मा, उनके बाद झूलन गोस्वामी (11) हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 3 बड़े बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11

3. राजेश्वरी गायकवाड़ ने आज अपना 50 वां टी20I खेला।

4. दीप्ति शर्मा को आज उनके शानदार गेंदबाजी स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

5. आज कोई भी भारतीय बैटर एक भी छक्का नहीं लगा पाया जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से जेम्स ने दो छक्के लगाए।

6. अब इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा।

7. भारत इस ट्राई सीरीज में एक मात्र टीम है जिसने कोई भी मैच नहीं हारा है।

8. पिछले 8 टी 20I में ऐसा पहली बार हुआ जब जेमिमा रॉड्रिक्स ने 20 से ऊपर रन बनाए। आज उन्होंने 42* रन की पारी खेली।

9. पूजा वस्त्राकार ने आज बहुत समय बाद भारतीय टीम के लिए वापसी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।

10. दीप्ति शर्मा ने आज टी 20I में अपना 95वां विकेट लिया। अब वह 100 का आंकड़ा छूने से केवल 5 विकेट दूर है। ये आंकड़ा हासिल करते ही वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन जायेगी।

ये भी पढ़ें- IND W vs WI W: हरमनप्रीत कौर के इस छोटे फैसले के दम पर टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से दी मात