5 साल से टीम इंडिया से दूर, अब IPL नीलामी में खुली किस्मत, 2.40 करोड़ देकर दिल्ली कैपिटल्स ने किया शामिल

आईपीएल के अगले सत्र के लिए कोच्चि में आयोजित की जा रही नीलामी में आईपीएल में पहले शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.40 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ा है। मनीष पांडे को लेकर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने एक खास ट्वीट भी किया है।

भारत के लिए मनीष पांडे का ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाजों में गिने जाने वाले मनीष पांडे (Manish Pandey) टीम के लिए अब तक 29 वनडे मुकाबले खेलकर 33.29 की औसत और 90.56 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 566 रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में मनीष पांडे का सर्वाधिक स्कोर 104 रनों का है।

ये भी पढ़ें- आशीष नेहरा ने चला तगड़ा दांव, 12 गुना अधिक दाम देकर हार्दिक पांड्या जैसे दूसरे धाकड़ प्लेयर को अपने साथ मिलाया

इस खिलाड़ी ने वनडे में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। बात करें अगर इनकी t20 करियर की तो उन्होंने 39 मुकाबले खेलकर 44.31 की एवरेज के साथ कुल 709 रन बनाए हैं। t20 क्रिकेट में मनीष पांडे का सर्वाधिक स्कोर 79 रनों का रहा है।

गौरतलब है कि आशीष नेहरा ने अपना आखिरी अर्न्तराष्ट्रीय टी20 मुकाबला टीम इंडिया की तरफ से 1 नवंबर 2017 को खेला था, तब से वे 5 साल टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं डेढ़ सौ से अधिक मुकाबले

मनीष पांडे को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव है। इसका अंदाजा उनके नाम पर दर्ज आईपीएल मैचों की संख्या से लगाया जा सकता है। मनीष ने अब तक आईपीएल में 160 मुकाबले खेलकर 29.9 की औसत और 121.52 के स्ट्राइक रेट के साथ एक शतक और 21 अर्धशतक लगाकर कुल 3648 रन बना चुके हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 317 चौके और 105 छक्के भी जड़े हैं।

भारत के लिए 2015 में खेला था पहला मुकाबला

मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अपना वनडे डेब्यू साल 2015 में 14 जुलाई को जिंबाब्वे के विरुद्ध हरारे स्पोर्ट्स क्लब में किया था। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2021 में 23 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में खेला था।

अगर इस खिलाड़ी के t20 देवी की बात करें तो उन्होंने अपना पहला t20 मुकाबला 17 जुलाई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला था। मनीष पांडे ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला 4 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेला था।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: गुजरात टाइटन्स ने लगाई केन विलियम्सन की बोली, जानिए कितने करोड़ में अपनी टीम में किया शामिल