SRH vs DC: जीत के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर के बदले तेवर, अक्षर पटेल नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 144 रन लगाए थे।

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 137 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई और उसे 7 रनों से मुकाबला हारना पड़ा। टीम की जीत के बाद डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फैंस को समर्थन के लिए कहा शुक्रिया

दिल्ली की टीम ने इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से नजदीकी हार दी है। टीम के जीतने के बाद कप्तान डेविड वार्नर काफी खुश नजर आए और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,’यहां बहुत अच्छा लगा, यह एक अद्भुत भीड़ है, वे हमेशा यहां आते हैं और समर्थन करते हैं।

समर्थन के लिए धन्यवाद। खेल हमें चुनौती देता है, हमारे लिए दो अंक प्राप्त करना बहुत अच्छा है। दबाव में मुकेश का प्रदर्शन लाजवाब था। उन्हें शाबाशी, वे हमारी चट्टान रहे हैं। ये अनुभवी गेंदबाज हैं, ये आपको कभी निराश नहीं करेंगे।’

इशांत को दिया इस बात का क्रेडिट

डेविड वॉर्नर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने बयान में इशांत शर्मा की तारीफ करते हुए कहा,‘पहले दिन से ईशांत मुझसे कहता रहा कि क्या वह तैयार है। दुर्भाग्य से वह पहले कुछ मैचों में बीमार थे लेकिन इसका श्रेय उन्हें जाता है।

उन्होंने आईपीएल में वापसी के लिए काफी मेहनत की है। एक मौका मिलना और उसके जैसी तेज गेंदबाजी करना, यह असाधारण है।’

ये भी पढ़ें :IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में KL राहुल ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; जानें नई लिस्ट

बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आज की रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से शिकस्त दी है। सनराइजर्स के खिलाफ टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 20 गेंदों की 21 रनों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर टीम की उम्मीदों के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मगर फिर भी उनकी टीम गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

गौरतलब है कि सनराइजर्स के खिलाफ दिल्ली की टीम ने भले ही बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया लेकिन उसके लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 21 रन, मिचेल मार्श ने 15 गेंदों पर 25 रन, मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34 -34 रनों का योगदान दिया था जबकि सरफराज खान ने टीम के लिए 10 रन बनाए थे।

उधर, बात करें अगर दिल्ली की गेंदबाजी की तो दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट एनरिक नॉर्टेजे और अक्षर पटेल ने चटकाए थे। जबकि एक-एक विकेट इशांत शर्मा और मिचेल मार्श के खाते में गया था।

ये भी पढ़ें :LSG vs GT: मोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और लखनऊ टीम के जबड़े से छीन लिया जीत