भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
की टीम ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया गया है। यह पूर्व तेज गेंदबाज दिल्ली के लिए आगामी सीजन में सहायक कोच की भूमिका बखूबी निभाता हुआ नजर आएगा।
माना ऐसा भी जा रहा है कि अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान ऋषभ पंत के साथ थी लीडरशिप ग्रुप में भी शामिल हो सकते। इस ग्रुप में पहले से ही बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे और गेंदबाजी कोच जेम्स हॉप्स भी शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों के अनुबंध को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने नहीं किया रिन्यू
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक,पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ और अजय यात्रा के अनुबंधों को दोबारा रिन्यू नहीं करने के कारण अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को सहायक कोच पद पर नियुक्त किया गया है। मोहम्मद कैफ ने साल 2019 तक बखूबी अपनी भूमिका निभाई जबकि अजय रात्रा पिछले सीजन तक ही काम किया था।
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज समाप्त होने के बाद दिल्ली कैपिटल से जुड़ेंगे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर (Ajit Agarkar) श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की स्क्वायड में शामिल होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पूर्व तेज गेंदबाज स्टार स्पोर्ट की ब्रॉडकास्टिंग टीम में शामिल है।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैच जाने हैं। श्रीलंकाई टीम का दौरा 16 मार्च को समाप्त होगा। आपको बता दें कि कोच के तौर पर अजीत आगरकर पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे। अजीत आगरकर ने साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था जबकि उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2007 में खेला था।
वनडे क्रिकेट में ढाई सौ से अधिक विकेट ले चुके हैं अजीत आगरकर (Ajit Agarkar)
आपको बता दें कि अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) भारत के तेज गेंदबाज थे उन्होंने वनडे क्रिकेट में 288 और टेस्ट क्रिकेट में 58 विकेट लिए हैं। साल 2012-13 में अपने फेयरवेल सीजन में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान पहली बार मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए खिताब दिलाया था।
साल 2011 और साल 2013 के मध्य दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) को उन्होंने खिलाड़ी के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। इस तेज गेंदबाज ने साल 2008 से लेकर 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली थी। अजीत अगरकर ने अपने T20 करियर में कुल 62 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 47 विकेट मिले हैं।
गौरतलब है दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में आगामी सत्र में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में माना जा सकता है कि यह टीम आईपीएल की अन्य टीमों को कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है। और इस बार इस फ्रेंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों को तगड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है।