यूपी वारियर्स के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटी रही, फिर भी नहीं दिला सकी टीम को जीत, शतक से भी चूकी

विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वारियर्स को 42 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ दिल्ली की टीम ने लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं।

डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट एकेडमी में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने यूपी को रौंद दिया है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली की टीम ने उत्तर प्रदेश वारियर्स के सामने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य रखा था।

जिसके जवाब में यूपी की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर अपने पांच विकेट होते हुए सिर्फ 168 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। ऐसे में उसे 42 रनों से हार का सामना करना। उत्तर प्रदेश की टीम अब तक दो मुकाबले खेलकर एक में जीत और 1 में हार का मुंह देख चुकी है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के बल्ले ने उगली आग

उत्तर प्रदेश वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 42 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के उड़ा कर 166.67 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 70 रन कूट डालें। उनके अलावा इस मुकाबले में जोनासेन ने 20 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 3 चौके और 3 छक्के लगाए।

इस खिलाड़ी के साथ जेमिमा रोड्रिगेज 22 गेंदों पर चार चौके लगाकर 34 रन बनाते हुए नाबाद पवेलियन लौटी। पिछले मुकाबले में अर्धशतक जमाने वाली शेफाली वर्मा ने आज के मुकाबले में 14 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए।

ये भी पढ़ें :“उसने अच्छी पारी खेली..”, 9 विकेट से टीम इंडिया को हराने के बाद स्टीव स्मिथ के बदले तेवर, दिया ये बड़ा बयान

यूपी वारियर्स के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी नहीं दिला सकी जीत

मुकाबले में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए ताहिला मैकग्रा एक छोर पर डटकर आखरी तक बल्लेबाजी करती रही लेकिन उन्होंने 50 गेंदों पर अपनी 90 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के लगाने के बावजूद भी अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता नहीं पाई। इसके साथ ही वो शतक से भी चूक गई।

उन्हें इस मुकाबले में टीम की अन्य बल्लेबाजों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। टीम के लिए कप्तान एलिसा हिली ने 17 गेंदों पर 24 रन बनाए। देविका वैद्य 21 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया। फिर भी पूरी टीम 20 और खेलकर स्कोर बोर्ड पर पांच विकेट खोकर 169 रन ही लगा पाई। ऐसे में उसे 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली कैपिटल्स कुल 4 विकेट गिरे। ऐसे में यूपी वारियर्स के लिए इस मुकाबले में शबनम स्माइल ने 1 विकेट, गायकवाड ने 1 विकेट, ताहिला मैकग्रा ने 1 विकेट और एक विकेट इक्लेंस्टन ने लिया। उधर, लक्ष्य का बचाव करने वाली दिल्ली की टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट जेस जोनासेन ने चटकाए। उनके अतिरिक्त इस मुकाबले में मारीजने और शिखा पांडे ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें :बिग बैश लीग में 30 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने मचाया गदर, खड़े खड़े जड़ दिया 103 मीटर का गगनचुंबी छक्का