GT vs DC, IPL 2022 : IPL के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब गुजरात टाइटन्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। आईपीएल के इस सत्र में दोनों टीमें अब तक अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में अब दोनों टीमों की निगाह सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी।
Hello and welcome to the MCA Stadium, Pune. @DelhiCapitals have won the toss and they will bowl first against @gujarat_titans.#TATAIPL #GTvDC pic.twitter.com/IEnP4l6P1q
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
दोनों टीमें जीत चुकी हैं अपना पहला मैच
आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया था। जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई के वानखेडे में खेले गए मुकाबले में केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स को 5 विकेट से मात दी थी।
दोनों कप्तानों ने किया था पहले मैच में निराश
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेले जा रहे मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों के ऊपर सबकी नजर होगी। एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले मुकाबले में अपने प्रदर्शन से निराश किया है तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे।
DC vs GT : पिच व मौसम रिपोर्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों को मुकाबले में मदद करती नजर आएगी। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनरों को भी फायदा मिलेगा। मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम से अधिक फायदे में रहती है।
बाद में बल्लेबाजी करने वाली अगर टीम की जीत की बात करें तो टीम के जीतने के चांस 80% रहते हैं। दूसरी तरफ आज खेले जाने वाले मैच के दौरान मौसम के बारे में बात करें तो तापमान तकरीबन 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना। वहीं अगर बारिश की बात करें तो बारिश की संभावना मुकाबले के दौरान ना के बराबर है।
ये रही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
Match 10. Delhi Capitals XI: P Shaw, T Seifert, M Singh, R Pant (c/wk), R Powell, L Yadav, A Patel, S Thakur, K Yadav, K Ahmed, M Rahman. https://t.co/onI4mQ4M92 #GTvDC #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022
ये रही गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
Match 10. Gujarat Titans XI: H Pandya (c), S Gill, M Wade (wk), V Shankar, D Miller, R Tewatia, A Manohar, L Ferguson, R Khan, M Shami, V Aaron. https://t.co/onI4mQ4M92 #GTvDC #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2022