नागरिकता संशो’धन कानून के खि’लाफ और समर्थन के दौरान दिल्ली में भ’ड़’की हिं’सा के मामले में दिल्ली पु’लिस को अब बड़ी सफलता मिली है। दरअसल दिल्ली क्रा’इम की टीम ने दिल्ली पु’लिस के हव’लदार दीपक दहिया पर पि’स्टल ता’नने वाले शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गि’रफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी एएनआई ने दी है, फिलहाल शाहरुख को दिल्ली की क्रा’इम ब्रां’च की टीम ने गिर’फ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शाहरुख को किन लोगों ने पनाह दिया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें, 24 फरवरी को दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एक शख्स ने 8 राउं’ड फा’यरिं’ग की थी। इस शख्स ने फा’यरिंग के दौरान पुलिस’कर्मी पर भी पि’स्तौल तान दी थी हालांकि बाद में वह शख्स भीड़ का फायदा उठाते हुए अचा’नक गायब हो गया था, लेकिन बाद में इसकी पहचान शाहरुख के रूप में हुई थी। इसके बाद से ही दिल्ली पु’लिस शाहरूख की तलाश कर रही थी, लेकिन उसकी तलाशी के दौरान जब यह खबर मिली कि शाहरूख शामली में छिपा हुआ है, तब दिल्ली पु’लिस ने यूपी पु’लिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान में शाहरूख को गि’रफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली क्रा’इम ब्रांच की स्पेशल टीम बीते छह दिनों से उत्तर प्रदेश के बरेली के कुछ कस्बों के आसपास डेरा जमाए हुई थी। इसके अलावा कुछ टीमें पंजाब, मुजफ्फरनगर व कैराना में भी शाहरुख की तलाशी में लगी हुई थी। फिलहाल अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच टीम ने टीम उससे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शाहरुख को किन लोगों ने पनाह दिया था।
इसी बीच भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर कहा कि वो कौन पत्रकार था जो शाहरुख़ को अनुराग मिश्रा साबित करने पर लगा था। उन्होंने फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा – गौर से देख लो, ये शाहरुख़ है, कोई अनुराग मिश्रा नहीं जैसा कि कुछ तथाकथित पत्रकार बता रहे थे।