दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती, बुखार और सांस लेने में दिक्कत

भारत में इस समय कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस बीच भारत की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुडी हुई है।

दरअसल, खबर है कि मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं सांस लेने में तकलीफ होना कोरोना वायरस का एक लक्षण है जिसके बाद अब उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी किया जाएगा। वहीं अभी अस्पताल में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

वहीं अपने बीमार होने की जानकारी सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट करके दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तेज बुखार और सांस लेने में आ रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूंगा।

इस समय दिल्ली कोरोना के कहर को झेल रही है। दिल्ली में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इस कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ लगातार कई बैठकें कीं थी।

आपको बता दें, इस समय दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई  है और अब स्थिति बेकाबू होती दिख रही है। वहीं अभी तक जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 42,829 मामले सामने आ चुके हैं साथ ही  इस कोरोना वायरस से 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है।