देश की राजधानी दिल्ली में उस वक्त एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जब कड़कड़ाती ठंड में एक नवजात बच्ची की जानकारी पुलिस को मिली।
बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस को 4 जून को सुबह करीब सात बजे महिपालपुर फ्लाईओवर के पास एक लावारिस नवजात बच्ची की जानकारी हुई। इसके बाद जब घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस पहुंची तो उस दौरान पीसीआर में सवार एएसआई रविन्द्र सिंह सहित प्रह्लाद स्वरूप मीणा और भीम सिंह ने देखा कि नव’जात बच्ची ठंड में बुरी तरह से कांप रही थी और रो रही थी। साथ ही ठंड की वजह से उसकी तबीयत भी काफी हद तक बिगड़ गई थी।
ऐसे में पीसीआर कर्मी ने तुरंत फरिश्ता बनकर उसे बचाया और कंबल में लपेट कर पीसीआर वैन में लेकर गए, जहां पर ब्लोवर से उसके शरीर का तापमान को सामान्य करने की कोशिश की। इसके बाद नवजात को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर फिलहाल उसकी हालत सेहतमंद बताई जा रही है।
वहीं अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इस नवजात बच्ची के घर वाले कौन है, हालांकि अब यह भी सवाल उठने लगा है आखिरकार वह मां कौन है जिसने अपनी नवजात बच्ची को कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान में छोड़ दिया और चली गई। फिलहाल पुलिस ऑफिसर पीसीआर स्टाफ की चौतरफा तारीफ हो रही है और मानवता और ड्यूटी के साथ बच्ची की जान बचाने के लिए उनकी जमकर सराहना कर रही है।