ऋषभ पंत (Rishabh pant) की गैरमौजूदगी में बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को ऋषभ पंत की जगह टीम की विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संबंध पिछले साल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और अभी तक वह मैदान पर उतरने के लिए फिट नहीं हो पाए हैं।
ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली (DC) की फ्रेंचाइजी किसी युवा विकेटकीपर की तलाश में है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के आगामी सत्र के लिए ऋषभ पंत की जगह पर अभिषेक पोरेल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में शामिल किए जा सकते हैं।
अभिषेक पोरेल के पास बल्ले से चौके छक्के मारने की गजब की हुनर मौजूद है। इसके अलावा वो महेंद्र सिंह धोनी की तरह विकेट के पीछे बतौर विकेटकीपर गेंद लपकने की अद्भूत क्षमता है।
पहले मुकाबले में यह खिलाड़ी करेगा विकेट कीपिंग!
सरफराज खान मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं और अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में हैं। माना जा रहा है कि शुरुआत के कुछ मैचों में सरफराज खान को विकेटकीपिंग करने की जिम्मेदारी टीम मैनेजमेंट दे सकता है।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार,’अब तक ऐसा लगता है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के विरुद्ध मुकाबले में सरफराज खान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरेंगे। अगर इस दौरान वह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो उन्हें आगे के मुकाबलों में भी विकेटकीपिंग का मौका दिया जा सकता है।’
ये भी पढ़ें :आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर, सामने आयी ये बड़ी वजह
दिल्ली के लिए ट्रायल में हिस्सा लिया था अभिषेक ने
आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ऋषभ पंत की जगह पर विकेटकीपिंग के लिए खिलाड़ी की तलाश कर रही है ऐसे में कोलकाता में अपने कैंप में उसने बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक पोरेल, सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन के अलावा कर्नाटक के लवनीत सिसोदिया को शामिल किया था लेकिन अभी तक किसी भी खिलाड़ी का नाम तय नहीं किया गया है।
शेल्डन जैक्सन के साथ है यह समस्या
दिल्ली कैपिटल की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज विवेक सिंह को भी जगह दी है। इसके अतिरिक्त शेल्डन जैक्सन जाने-माने खिलाड़ी है मगर उम्र दराज होने के कारण फ्रेंचाइजी की नजर इन पर उतनी नहीं होगी कि जितनी युवा खिलाड़ियों पर होती है। इसके अलावा आईपीएल में उनका प्रदर्शन भी शानदार नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें :नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल की ट्राॅफी, उसी को नहीं दिया मौका