दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से दिल्ली कैपिटल्स ने हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम 13 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
शीर्ष पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
बात अगर दिल्ली और चेन्नई के बीच मुकाबले की करें तो दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।इसके बाद चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
दिल्ली की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वे शिमरॉन हेटमायर रहे। उन्होंने 18 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम 13 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक लेकर तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
इन 2 टीमों का कट गया अब पत्ता
गौरतलब है कि आईपीएल 2021 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। एक तरफ जहां चेन्नई, दिल्ली और आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है तो वहीं पंजाब किंग्स और हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इसके अलावा चौथे स्थान के लिए कोलकाता, मुंबई, राजस्थान के बीच रेस चल रही है।
मौजूदा समय में सबसे अच्छी स्थिति में कोलकाता की टीम है, जो इस समय 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं 10-10 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स 6वें व मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर बरकरार है। फिलहाल नेट रन रेट के मामले में कोलकाता सबसे आगे है और अगर वह अपने दोनों मैच जीतती है तो आसानी से चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा बाकी तीन टीमें अपने प्रदर्शन के साथ-साथ किस्मत पर भी निर्भर रहेंगी। जबकि हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।