Deodhar Trophy 2023: मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम साउथ जोन ने देवधर ट्रॉफी 2023 में वेंकटेश अय्यर की अगुवाई वाली टीम सेंट्रल जोन को सात विकेट से हरा दिया है।
सेंट्रल जोन के खिलाड़ियों ने साउथ जोन के खिलाफ कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। जिस कारण साउथ जोन की टीम ने सेंट्रल जोन को हरा दिया है। देवधर ट्रॉफी 2023 में साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले गए इस मुकाबले में साई सुदर्शन और अर्जुन तेंदुलकर ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को मैच जिताने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है।
साउथ जोन ने जीता मैच
सेंट्रल जोन के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने साउथ जोन के कप्तान बैंक अग्रवाल के खिलाफ टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन ने साउथ जोन के खिलाफ नौ विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए और साउथ जोन को जीत के लिए 262 रनों की जरूरत थी।
साउथ जोन के तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर ने दो विकेट चटकाए और शानदार फार्म में चल रहे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अर्जुन तेंदुलकर का अगर ऐसे ही शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले समय में निश्चित तौर पर भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया की तरफ से भी खेलने का चांस दे सकते हैं।
वहीं अर्जुन तेंदुलकर के साथी गेंदबाज मोहित रेडकर ने 9 ओवर में 3 विकेट हासिल किए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ जोन की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए और सेंट्रल जोन को इस मैच में सात विकेट से करारी हार दे दी है।
इसे भी पढ़ें-IND vs WI: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 2 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11
साईं सुदर्शन ने लगाया शतक
सेंट्रल जोन के खिलाफ साउथ जोन के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान साईं सुदर्शन ने 136 गेंदों में 132 रनों की नाबाद पारी खेली है।
शतकीय पारी के दौरान युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 11 चौके और एक छक्का लगाया है। इस दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी टीम के लिए 43 रन बनाकर नाबाद रहे और साउथ इंडियन की टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
इसे भी पढ़ें-IND vs WI: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 2 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11